Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ सरकार भूमिहीन परिवारों को अब सात हजार रुपए की सालाना आर्थिक सहायता करेगी. राहुल गांधी के मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने सहमति जताई है. तीन फरवरी को योजना के शुभारंभ के अवसर पर राहुल गांधी ने मंच से ही पैसे बढ़ाने की मांग सीएम भूपेश बघेल के सामने रखी.


राहुल गांधी ने किया शुभारंभ
दरअसल, राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सांसद राहुल गांधी की उपस्थिति में योजना का शुभारंभ किया गया है. राज्य सरकार की ओर से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ हुआ है. इस योजना से राज्य के तीन लाख 55 हजार मजदूरों को सीधा फायदा होगा. मजदूरों के खाते में हर छह हजार रूपए डाले जाएंगे. इसकी पहली किस्त के रूप में दो हजार रुपए तीन फरवरी को जारी किया गया.



सीएम की सहमति
मंच से लाभार्थियों को राहुल गांधी ने संबोधित किया और सीएम भूपेश बघेल से कहा कि गरीब मजदूरों की मदद करनी पड़ेगी. ये पहला कदम है और गरीबों को ये नहीं सोचना चाहिए की बात यहीं तक अटक जाएगी. भूमिहीन परिवारों को छह हजार रूपए साल में तीन किस्तों में दे रहे हैं. राहुल गांधी ने मंच से ही सीएम बघेल से कहा थोड़ा बढ़ा दीजिए. इसपर सीएम ने मुस्कुरा कर सहमति जताई.



एक हजार रुपए बढ़ाया
राहुल गांधी की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने कहा है निश्चित रूप से आने वाले समय में राशि बढ़ाई जाएगी. राहुल गांधी ने कहा है छह हजार को बढ़ाकर सात हजार करिए. नेता का आदेश है तो पालन करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


Chhattisgarh School News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 8 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, कलेक्टर ने लिया फैसला