Surguja News: सरगुजा और सूरजपुर जिले में हो रही बड़ी मात्रा में शराब तस्करी, तस्कर बना रहे युवाओं को निशाना
सरगुजा और सूरजपुर जिले में इन दिनों शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ गई है. तस्कर शराब को दूसरे राज्यों से लाकर सरगुजा और सूरजपुर जिले में खपा रहे हैं. जिससे जिले के युवाओं का भविष्य खतरे में जा रहा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले में इन दिनों शराब तस्करों की चहलकदमी बढ़ रही है. शराब का अवैध कारोबार चलाने वाले कुछ लोग दूसरे प्रदेशों से सस्ते दामों में शराब लाकर ग्रामीण इलाकों में खपा रहे है, लेकिन पुलिस इनपर अंकुश नहीं लगा सक रही है. इससे ग्रामीण इलाके के युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहे है. पुलिस नशे के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चला तो रही है लेकिन शराब तस्कर युवाओं को कम दामों में शराब खरीदकर ज्यादा दाम में बेचने का लालच देकर इस अवैध कारोबार के जाल में ढकेल रहे है. इसके कई उदाहरण पुलिस की कार्रवाई में देखे जा सकते है, जिसमें शराब तस्करी के कई मामलों में युवा गिरफ्तार किए गए है.
सूरजपुर जिले के इन इलाकों में की जा रही अवैध शराब बिक्री
दरअसल, सूरजपुर जिले के रामनगर, दतिमा, गौरीपुर, प्रेम नगर, भैयाथान, प्रतापपुर इलाके में ब्लैक में शराब की बिक्री की जा रही है. इसके अलावा इन इलाकों में शराब तस्कर भी सक्रिय है, जो दूसरे प्रदेशों से सस्ते शराब लाकर यहां खपाते हैं. आलम ये है कि शराब तस्करों को शराब से फायदा हो रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के युवा नशे के जाल में बुरी तरह फंस रहे है, वहीं स्थिति खराब होने पर शराब तस्करी जैसे काम धंधों पर किस्मत की आजमाइश हो रही है. पुलिस बीच बीच में कुछ छोटे तस्करों को पकड़कर कार्रवाई करती है, लेकिन बड़े तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जो पुलिस कार्रवाई के बाद कुछ दिन तक कारोबार बंद कर देते हैं, लेकिन बाद में फिर सक्रिय होकर अवैध धंधा में लिप्त हो जाते है.
शहर के अलग अलग इलाकों में बनाया जा रहा है अवैध शराब
सूरजपुर की तरह सरगुजा जिले का हाल है. यहां भी ग्रामीण इलाके में अवैध शराब का गोरखधंधा फल फूल रहा है. सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में ही हालत खराब है, यहां शहर के अलग अलग इलाके में अवैध शराब बनाया जा रहा है, और घर में ही बैठाकर परोसा जा रहा है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अम्बिकापुर शहर के कुछ मोहल्लों में शराब बनाई जाती है और घर में ही बैठकर पिलाया जाता है. इसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन पुलिस की शराब बनाने वालों से सेटिंग चल रही है. अम्बिकापुर में ऐसी स्थिति है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में क्या हालात होंगे. सरगुजा पुलिस "नवा बिहान" नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इसके तहत बीच में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. लेकिन शराब के बड़े तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है.
पुलिस नहीं ले रही है कोई खबर
सूरजपुर और सरगुजा जिले में नवरात्र शुरू होने के साथ ही शराबी प्रवृति के युवा शराब के अवैध धंधे में लिप्त हो रहे हैं और दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर गांव गांव में खपा रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि नवरात्र, विजयदशमी के दौरान कई सड़क हादसे होते है, जिनमें ज्यादातर मामले शराब के नशे में एक्सीडेंट के होते है. ऐसे में इस बार भी शराब तस्कर दूसरे राज्यों से शराब सरगुजा और सूरजपुर में लाकर खपा रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी खबर नहीं है.
इस संबंध में सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू का कहना है कि कोई विशेष व्यक्ति का नाम पता हो बताइए कार्रवाई करेंगे. पुलिस अवैध शराब के मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है. सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने भी कहा कि कोई पक्की सूचना मिलती है तो कार्रवाई करेंगे.