Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 8 वें दिन शिक्षको की भर्ती को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ है. राज्य में 3 साल में 14580 शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर और स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बीच जमकर बहस हुई है. मामला बिगड़ा देख विधानसभा अध्यक्ष ने तीखी टिप्पणी की है.


अध्यक्ष ने की तीखी टिप्पणी
दरअसल बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल में पूछा कि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पर रही तीन साल तक आवेदनों का सत्यापन कर रहे है. एक दिन में कितने आवदेन सत्यापन करते है. इसका जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हड़बड़ा गए इतने विपक्ष ओर से सभी नेताओं ने आक्रामक तेवर दिखाया. इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी की है. डॉ चरणदास महंत ने कहा कि सभी विधायक संक्षिप्त और पॉइंटेड प्रश्न पूछा करें और मंत्री गढ़ से निवेदन है कि वह भी पॉइंटेड उत्तर दिया करें. मेरा निवेदन यह है कि मंत्री गढ बेहतर ढंग से तैयारी करके आया करें मैं विभागीय अधिकारियों से से अनुरोध करूंगा जो संभावित प्रश्न है उसके उत्तर मंत्रियों को बता दिया करें.


3 साल में केवल 7 हजार 571 शिक्षकों की भर्ती
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने जवाब में बताया कि 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है इसमें 7571 शिक्षकों की भर्ती पूर्ण हो चुकी है. व्याख्याता संवर्ग में 2548, शिक्षक संवर्ग में 2814 और सहायक शिक्षक संवर्ग में 2209 पदों पर शिक्षकों की भर्ती पूर्ण हो चुकी है.इसके अलावा व्याख्याता संवर्ग में 629, शिक्षक संवर्ग में 3083 और सहायक शिक्षक संवर्ग में 3297 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. इसका अलावा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि 1 हजार 697 कैंडिडेट नहीं मिल रहे है तो भर्ती संभव नहीं है. स्थापन कब तक पूरी होगी यह बता पाना भी संभव नहीं है. 


बीजेपी ने शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
दूसरी तरफ नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर शिक्षकों की नियुक्ति पर भर्ष्टाचार का आरोप लगाया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि ट्रांसफर का अधिकार आपको नही है. वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- सरकार की असंवेदनशीलता के कारण कई अतिथि शिक्षक सुसाइड कर चुके है.तीन साल में 52 प्रतिशत स्तयापन हो पाया है अबतक 48 प्रतिशत शिक्षकों आवदेन सत्यापन नहीं हुआ है. इससे शिक्षक परेशान है.


यह भी पढ़ें:


Narayanpur: सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, एक घायल


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अगर आपने भी नहीं दिया है परिवहन टैक्स तो जल्दी निपटा लें ये काम, विभाग करने जा रहा बड़ी कार्रवाई