Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, पहले दिन दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है. पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं कुछ प्रश्नों को लेकर हंगामा होने के आसार हैं.
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस बार 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 5 बैठक होगी. इसके लिए विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में जुटी गई है. रविवार शाम नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक के निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. वहीं कांग्रेस भी अपने विधायकों के साथ चर्चा कर सभी मुद्दों में मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए रणनीति बनाएगी.
सदन में दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
विधानसभा सत्र के पहले दिन हाल ही में दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें खैरागढ़ विधानसभा के विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व लोकसभा सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व राज्यमंत्री रजिन्दर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद खण्डेलवाल, अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा सदस्य मनुराम कच्छ, वहीं वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगतों को भी सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
इन प्रश्नों से हंगामें के आसार
पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री के विभाग से संबंधित प्रश्नों से हंगामे के आसार है. बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद वन मंडल में पुल पुलिया निर्माण को लेकर प्रश्न लगाया है. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने लोह अयस्क खनन के पट्टा वितरण को लेकर प्रश्न लगाया है.
वायु प्रदूषण और हरित क्रांति योजना
इसके अलावा विधायक अजय चन्द्राकर, शिवरतन शर्मा और रंजना डीपेन्द्र साहू राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल गरियाबंद जिले में हरित क्रांति योजन के अंतर्गत मिनी राईस मिल एवं कृषि यंत्र की खरीदी में अनियमितता की ओर कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें-