Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने एक नर तेंदुआ का शव बरामद किया है. तेंदुए के शरीर में कई अंग नहीं पाए गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि पड़ोसी राज्य ओडिशा से लगे दक्षिण उदंती क्षेत्र के जंगल में वन विभाग ने लगभग पांच वर्षीय एक नर तेंदुआ का शव बरामद किया है. शव करीब 4-5 दिन पुराना है.


उप निदेशक वरुण जैन ने बताया, ''तेंदुए के शव में पंजे और दांत नहीं पाए गए हैं, जिससे उसके अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है. शव सड़ चुका है इसलिए मौत के कारणों के संबंध में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है. शव के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.''


संदिग्ध के घर से पशु- पक्षियों के अंग बरामद


अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने जब खोजी कुत्ते के दस्ते के साथ क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, तब इंदागांव में एक संदिग्ध के घर से हिरन, भालू और मोर के शरीर के अंग, बिजली के तार, धनुष-बाण और शिकार में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जब घर की तलाशी ली गई तब संदिग्ध व्यक्ति वहां नहीं था. उसके संबंध में जानकारी ली जा रही है. घर से तेंदुए के शरीर के अंग बरामद नहीं हुए हैं. जैन ने बताया कि वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


राज्य के कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में वन विभाग ने रविवार रात एक बाघ का शव बरामद किया था. वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बाघ को जहर देकर मारा गया है. वहीं, इस वर्ष मार्च में गरियाबंद जिले में तेंदुए का शव बरामद किया गया था.


इसे भी पढ़ें:


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज मिली राहत या हुआ इजाफा? जानें- दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के लेटेस्ट रेट


Chhattisgarh Jobs: छत्तीसगढ़ की 7 विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, CM बघेल ने किया एलान