Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़ा हादसा हो गया है. आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 5 लोगों की मौत हुई और 6 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सरायपाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी मौत हुई है उनमें से 3 महिलाएं और 2 बच्ची शामिल हैं. वहीं 6 महिलाएं बिजली गिरने से झुलस गई हैं. इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद राज्य स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने घायलों से फोन पर बातचीत कर हाल चाल जाना है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 4 -4 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.


महासमुंद जिले बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत 6 घायल


दरअसल शुक्रवार को जिले के घाटकछार गांव की घटना है. ग्रामीण महिलाएं धान के खेत में रोपाई करने गई थी. अचानक आसमानी से बिजली मौत बनकर टूट पड़ी. खेत में काम करने वाली दर्जन भर से अधिक महिलाएं बेसुध होकर गिर पड़ी. पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दो इसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची. सभी को सरायपाली अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी 6 घायलों का डॉक्टरों की निगरानी इलाज किया जा रहा है.


आसमानी बिजली से इन लोगों की हुई है मौत


हादसे के बाद घाटकछार गांव में मातम छा गया है. परिजनों के घर में चीख पुकार मच गई है. पूरा गांव शोक की लहर में डूबा है. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती, नोहरमति की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में पंकजनी यादव, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि, शशि मुझी घायल हो गए हैं, जिनका सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.


मृतक के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घटना में घायल 06 श्रमिकों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने हादसे में मृत प्रत्येक श्रमिक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के प्रावधानों के अनुरूप 04-04 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 491 नए कोरोना केस, इन जिलों ने बढ़ा दी है स्वास्थ विभाग की चिंता


Dantewada News: दंतेवाड़ा में दिखा दुनिया के सबसे छोटे प्रजाति का हिरण, सिर्फ 3 किलो है वजन