छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कोर्ट ने रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को ईडी की रिमांड पर भेजा
Chhattisgarh Liquor Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में बुधवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. विशेष कोर्ट ने रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को 5 दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा है.
Chhattisgarh Liquor Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में EOW को मिली बड़ी कामयाबी, विशेष कोर्ट ने रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को ईडी की रिमांड पर सौंपा. अनिल टुटेजा को 5 दिनों की रिमांड पर सौंपा गया है. अब ईडी अनिल टुटेजा से विस्तृत पूछताछ कर सकेगी.
20 अप्रैल को गिरफ्तार हुए थे रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने शनिवार (20 अप्रैल) को इस मामले में रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया गया था. करीब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले में ईडी ने 8 अप्रैल को चार्जशीट दायर की थी.
जानकारी के मुताबिक, तब प्रोसीड ऑफ क्राइम के साबित न होने पर कोर्ट ने मामले को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद शनिवार को ईडी ने रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा और अन्य के खिलाफ नई ECIR दर्ज की और टुटेजा को गिरफ्तारी कर लिया गया. पूर्व IAS अनिल टुटेजा के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया है.
70 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला
ईडी ने दावा किया कि अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर (कांग्रेस नेता और रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर के भाई) के नेतृत्व में एक आपराधिक सिंडिकेट ने इन रुपयों का घोटाल किया. इस साल की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी ईडी की एक रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेताओं और कंपनियों सहित 70 लोगों के खिलाफ कथित शराब घोटाले में मामला दर्ज किया था.
(जेपी त्रिपाठी)