किस शॉप पर कौन सी ब्रांड? सही कीमत के साथ शराब प्रेमियों को अब घर बैठे मिलेगी पूरी जानकारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने "मनपसंद" नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे उपभोक्ता घर बैठे ही अपने पसंदीदा ब्रांड की शराब की उपलब्धता और कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Chhattisgarh Liquor App: छत्तीसगढ़ से शराब प्रेमियों के लिए खुशखबर है. यहां शराब प्रेमियों को अपने मन पसंद ब्रांड की शराब पीने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां किस ब्रांड की शराब किस शॉप पर मिलेगी इसकी जानकारी उन्हें घर बैठे मोबाइल फोन पर ही मिल जाएगी.
राज्य आबकारी विभाग ने मनपसंद (MANPASAND) नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है. 'मनपसंद' ऐप को लांच करने के बाद विभाग का कहना है कि इससे शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगेगी. हालांकि इसके लांच होने के बाद राज्य सरकार विपक्षी कांग्रेस के निशाने पर है.
दुकानदार नहीं बना सकेंगे बहाना
इस मोबाइल ऐप को लेकर आबकारी विभाग का यह भी कहना है कि इसके लांच होने से ब्रांड उपलब्ध होने की जानकारी मिलेगी. इसकी वजह से शराब की दुकान में सेल्स पर्सन कोई बहाना नहीं बना सकेंगे.
प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
मनपसंद ऐप को एनआईसी ने डेवलप किया है. इसे आप अपने फोन में प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
जानिए इस ऐप की खासियत
'मनपसंद' ऐप से कस्टमर राज्य की सभी सरकारी शराब दुकानों पर अपनी पसंद के ब्रांड को घर बैठे सर्च कर सकते हैं. इससे न केवल मन पंसद ब्रांड किस दुकान पर उपलब्ध है इस बात का पता चलेगा बल्कि इससे कस्टमर को शराब की सही कीमत भी पता चल पाएगी.
कांग्रेस ने निशाना साधा
इस ऐप के लांच होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा "तो चलिए शुरू करते हैं 'डबल इंजन' की स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर 'मनपसंद एप' लांच किया है. इस ऐप से आप किस शराब दुकान में, किस क़ीमत में, किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है, उसकी जानकारी इस एप से पा सकेंगे''.
सीएम भूपेश बघेल ने लिखा "शराब की जानकारी के लिये 'डबल इंजन' ऐप बना रहा है. अब तो 'डबल इंजन' भोजनालय में शराब परोस रहा है. डबल इंजन स्कूलों पर ताला जड़ रहा है''. इस ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सरकार पर हमला बोला है.
वहीं इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शराब घोटाला और हजारों करोड़ रुपए के घोटाले करने वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को ऐसी ओछी टिप्पणियां करने पर शर्म महसूस करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: रायपुर में डिटिजल अरेस्ट का मामला, पुलिस अधिकारी बनकर महिला से लाखों की धोखाधड़ी