Liquor Scam: शराब घोटाले में विपक्ष के निशाने पर कांग्रेस, अनवर ढेबर के भाई बोले- आरोप साबित हुआ तो...
Chhattisgarh Liquor Scam: इस मामले में ED ने ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है. वहीं चुनावी साल में बीजेपी इस मुद्दे को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर पूरी तरह से हावी हो गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ईडी ने बड़े शराब घोटाले का खुलासा करते हुए राज्य में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग का दावा किया है. इस मामले में कांग्रेस के नेता और रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सरकार पर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और सरकारी खजाने में डकैती का आरोप लगाया है.
दरअसल शनिवार को ईडी ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कोर्ट ने अनवर को चार दिन के लिए ईडी की कस्टडी में सौंप दिया. ईडी ने अपने दावा किया है कि राज्य में 2019 से 2022 तक 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इसमें राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का समर्थन था. ईडी ने अनवर ढेबर पर कच्ची शराब, सरकारी शराब दुकान बेचने और इससे मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है. ईडी ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए अनवर ने एक चैन तैयार की थी और यह पूरी प्रक्रिया नगदी हुई.
'दिल्ली सरकार के घोटाले को भी पीछे छोड़ता है यह घोटाला'
बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले भूपेश बघेल जी दारू का पैसा कहां गया? सरकारी खजाने में डकैती. जो 15 साल में कर्जा नहीं हुआ अब छत्तीसगढ़ में 1 लाख करोड़ से ऊपर का कर्जा हो गया है. उन्होंने कहा कि राजकोष पर तो डाका डाला ही साथ में जनता के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया. फर्जी नकली दारू सरकारी दुकानों में बेची गई. कांग्रेस का बड़ा नेता इस घोटाले में शामिल है. ये रिश्ता क्या कहलाता है. उन्होंने कहा कि ये घोटाला दिल्ली के केजरीवाल और सिसोदिया को भी पीछे छोड़ता है.
अनवर के भाई ऐजाज ने दी प्रतिक्रिया
वहीं कांग्रेस के तरफ से अनवर ढेबर के भाई और रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर ने बयान दिया है. ऐजाज ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा आरोप लगाना और आरोप साबित करना अलग-अलग बात है. कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है. सत्य को परेशान कर सकते हो लेकिन सत्य को पराजित नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर क्यों जांच नहीं हो रही है.
'आरोप साबित हुए तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा'
आपको बता दें कि ईडी केवल अनवर ढेबर से पूछताछ नहीं कर रही. ईडी ने ऐजाज ढेबर को भी शिकंजे में लिया है. रेड के बाद ईडी एजाज ढेबर से 2 बार पूछताछ कर चुकी है. रविवार को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हैं. ऐजाज ने ईडी की इस कार्रवाई पर मीडिया से कहा कि मेरे नाम से कोई भी गड़बड़ी साबित हुई तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. मैं सिर्फ समाज सेवा करता हूं. उन्होंने कहा कि ये पूरा छापा राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में पिछले साल से जारी है ईडी की कार्रवाई
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2022 में राज्य में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों और रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई के यहां भी रेड की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद से अब तक लगातार ईडी की कार्रवाई चल रही है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग के बाद ईडी अब शराब कारोबार में गड़बड़ी की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: लाखों रुपये का इनामी नक्सली कमांडर हेमला की मौत, कई हमलों का था मुख्य आरोपी