Chhattisgarh Liquor News: छत्तीसगढ़ में बिना लॉकडाउन लगे पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार 14 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है. इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी कलेक्टरों को दिए गए हैं.


शराब दुकानों को बंद करने के पीछे का कारण 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले गरियाबंद जिले के राजिम में लगने वाली माघी पुन्नी मेला को मद्देनजर रखते हुए शराब दुकानें बंद करने की घोषणा की थी. उसी घोषणा पर अमल करते हुए आबकारी विभाग ने 16 फरवरी से 1 मार्च तक 6 शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजीम मेला क्षेत्र के आसपास की छह देशी और विदेशी मदिरा दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक बंद रहेगी. इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी कर गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिले के कलेक्टर को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.


यहा बंद रहेगी शराब की दुकानें


वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजिम मेला क्षेत्र के आसपास की देशी और विदेशी मदिरा दुकानें, देशी-विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी-विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा, जिला रायपुर और देशी-विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड जिला धमतरी में कुल 06 देशी और विदेशी मदिरा की दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक बंद रहेगी.


सख्ती से आदेश का पालन कराने के निर्देश


आबकारी विभाग ने आदेश में यह भी कहा है कि इस आदेश पर सख्ती से अमल किया जाए. रायपुर कलेक्टर, गरियाबंद कलेक्टर, धमतरी कलेक्टर को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


Raipur News: रायपुर में भीषण सड़क हादसा, छह की हुई मौत और पांच गंभीर रूप से घायल, सीएम ने दिए ये निर्देश


DM से लगाई फरियाद, कहा- साहब मेरी शादी करवा दीजिये और लड़की भी खोज दीजिये, जानिए फिर क्या हुआ