Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण हो रहा है. कथा सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आज कथा का आखरी दिन है. रविवार होनें के चलते भीड़ और बड़ने की संभावना है. इसलिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने आम नागरिकों को घर में ही कथा सुनने के लिए अपील की है. ग्राउंड की क्षमता से अधिक लोग कथा सुनने आए है. इसलिए यहां न बैठने की जगह न ही खड़े रहने की जगह है.


दरअसल राजधानी रायपुर में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक 5 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया गया है. पहले ही दिन कथा सुनने वालों की संख्या एक लाख से पार हो गई थी. ग्राउंड में बड़े बड़े जेड- डोम लगाए गए थे. इसके बावजूद भीड़ इतनी थी की लोगों को डोम के बाहर सड़कों में बैठ कर कथा सुननी पड़ी. अब कथा का आखरी दिन रविवार को है. इसलिए उन्होंने आम जनता से घर में बैठ कर कथा सुनने की अपील की है. 





बैठने की कहीं पर जगह नहीं मिल पा रही है
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि आज कथा का आखिरी दिन है. आप सब से निवेदन है कि, आप सब घर में रहकर शिव महापुराण की कथा सुने. जहां कथा हो रही है ये विशाल ग्राउंड है, लेकिन बहुत ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे हैं. न तो यहां कहीं बैठने जगह मिल पा रही है, और न कहीं खड़े होने की. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि अपने घर में रहकर कथा सुनें. यहां भीड़ अपार हो चुकी है. इसके बाद कानूपुर में कथा है. वहां जरूर पहुंचे. यहां के ग्राउंड रोड और मार्केट की क्षमता है. ग्राउंड  पूरा फूल है. प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है. एक हजार की संख्या में पुलिस फोर्स के जवनों को भी तैनात किए गया है.


श्रद्धालुओं का आने सिलसिला जारी 
गौरतलब है की गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में शिव महापुराण का आयोजन किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचे है. ट्रेन से बस अपने निजी वाहनों से श्रद्धालुओं का आने सिलसिला जारी है. इसके अलावा जितने लोगों को डोम में जगह मिली है, वो दिन रात वो वहीं पर बैठे बैठे कथा सुन रहे है. आज सुबह 10 बजे से ही कथा शुरू हो गई थी. इसलिए प्रदीप मिश्रा ने आम जनता के नाम वीडियो जारी किया है.


Chhattisgarh News: मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ का यह जिला देश में अव्वल, केंद्र सरकार के अधिकारियों ने भी की तारीफ