Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बहुमत से जीत रही BJP, इस वजह से पिछड़ी कांग्रेस
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ निकायों के चुनाव में जहां BJP का परचम लहराया, वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. साफ है कि प्रदेश में BJP ने मजबूती से अपनी पकड़ बना ली है.

Chhattisgarh Local Body Election Result 2025 : छत्तीसगढ़ में नगर निगमों नगर निकाय और नगर पंचायत चुनावों में BJP का एक बार फिर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई. लोकल बॉडी चुनाव में भी कांग्रेस का विधानसभा चुनाव की तरह सूपड़ा साफ हो गया. चुनावी नतीजों से साफ है कि BJP ने प्रदेश में हर स्तर पर मजबूती से पकड़ बना ली है, लेकिन विष्णु देव साय की नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी चुनाव हार गई है. अगर इसे छोड़ दें तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर प्रदेश की जनता फिर से भरोसा जताया है.
छत्तीसगढ़ में शनिवार संपन्न हुई स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनावी नतीजे ने प्रदेश की राजनीति में बड़ा संदेश दिया है. जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BJP की जीत के पीछे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार की लोक हितैषी योजनाएं, सुशासन और जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्य प्रमुख कारण रहे. वहीं, कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी और नेतृत्व संकट से इस बार भी उबरने में नाकाम रही, जिसका खामियाजा उसे मतगणना के नतीजों में भुगतना पड़ा.
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 15, 2025
CM ने सीएम ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने इस जीत पर कहा, 'बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही संगठन ने कुशल रणनीति के तहत चुनाव के दौेरान काम किया. बीजेपी की निर्णायक जीत उसी का परिणाम है. बीजेपी सरकार के कार्यों से लोगों का भरोसा बढ़ा है. हमारी सरकार अब और अधिक उत्साह के साथ जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी
इन नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को स्थानीय स्तर पर भी पूरी तरह स्वीकार कर लिया है. जबकि कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है.
सीएम के क्षेत्र कुनकुरी से जीती कांग्रेस
सीएम विष्णुदेव साय की नगर पंचायत कुनकुरी में कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को चौंका दिया. यहां से कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विनयशील गुप्ता चुनाव जीते हैं. उन्होंने 81 वोटों से दर्ज की जीत की है. विनयशील ने बीजेपी प्रत्याशी सुदबल राम यादव को हराया.
रायपुर निगम में 80 फीसदी सीट जीतेगी बीजेपी- रमन सिंह
रायपुर नगर निगम चुनाव के नतीजों पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 10 नगर पालिकाओं में आगे है. बीजेपी करीब 80 प्रतिशत सीटों पर आगे है. सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन की वजह से राज्य में बीजेपी को भारी जीत मिली है.
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Celebrations begin at the BJP office as the party leads in the Municipal election results pic.twitter.com/yyPstMX7vK
— ANI (@ANI) February 15, 2025
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भारी जीत की वजह से रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर है. रायपुर बीजेपी कार्यालय में जश्न का दौर शुरू हो गया है. लड्डुओं से सभी का मुंह मीठा किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भाजपा की हार उनके कथित “सुशासन” की हार है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 15, 2025
जुमलों की “गारंटी” से जनता का भरोसा उठ चुका है.
कुनकुरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील गुप्ता सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई.
कुनकुरी में BJP के कथित सुशासन की हार- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में बीजेपी की हार को लेकर कहा , "यह उनके कथित सुशासन की हार है. जुमलों की गारंटी से जनता का भरोसा उठ चुका है. कुनकुरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील गुप्ता सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत पर बधाई दी."
अम्बिकापुर से मेयर चुनाव जीती बीजेपी
अम्बिकापुर में मेयर पद बीजेपी जीती. यहां से मेयर बीजेपी की ओर से मेयर पद प्रत्याशी मंजूषा भगत चुनाव जीतने में कामयाब हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की 5 हजार वोटों से हराया. अम्बिकापुर में 63.20% मतदान हुआ था.
48 वार्डों में से 30 से ज्यादा वार्डों में भी बीजेपी ने अभी तक जीत हासिल की है.
कहां से कौन आगे?
- अम्बिकापुर में मेयर पद का चुनाव बीजेपी जीत गई है. यहां से मेयर बीजेपी की ओर से मेयर पद प्रत्याशी मंजूषा भगत चुनाव जीतने में कामयाब हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की 5 हजार वोटों से हराया. अम्बिकापुर में 63.20 फीसदी मतदान हुआ था. यहां के 48 वार्डों में से 30 से ज्यादा वार्डों में बीजेपी ने अभी तक जीत हासिल की है.
- रायपुर निगम के लिए बीजेपी की ओर से मेयर प्रत्याशी आगे मीनल चौबे 3000 वोटो से आगे चल रही हैं.
- कोरबा नगर निगम कुछ 67 वार्ड हैं. बीजेपी 30, कांग्रेस 23 और 14 पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. मेयर पद के लिए बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत आगे चल रही हैं.
- दीपका नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी आगे. इसके अलावा कुल 21 वार्डों में से बीजेपी 11, कांग्रेस 9 और एक पर अन्य आगे.
- कटघोरा नगर पालिका परिषद में कुछ 15 वार्ड हैं. इनमें बीजेपी 8, कांग्रेस 6 और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे. यहां से अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी विरोधी से आगे.
- बांकीमोगरा नगर पालिका परिषद की कुल 30 वार्डों में से बीजेपी 17, कांग्रेस 11 और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे.
- छुरीकला नगर पंचायत में कुछ वार्डों की संख्या 15 वार्ड. यहां से अध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशी आगे. वार्डों में बीजेपी 8 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे.
- पाली नगर पंचायत कुल वार्डों की संख्या 15 है. अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे. वार्डों की बात करें तो बीजेपी 10 और कांग्रेस प्रत्याशी 5 पर आगे चल रहे हैं.
- दुर्ग नगर निगम में भी मेयर पद का चुनाव बीजेपी प्रत्याशी अलका बाघमार जीत गई हैं. 60 वार्ड पार्षदों के लिए हुए चुनाव में 40 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस और 8 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए.
- जगदलपुर निगम में मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजय पांडे 8,681 वोटों से चुनाव जीते. संजय पांडे को 37 हजार 922 वोट मिले हैं. जबकि मलकीत सिंह को 29, 241 वोट मिले.
छत्तीसगढ़ के 'प्रयाग' में राजिम कुंभ कल्प, 26 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम, देशभर से पहुंचे संत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
