Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कानून व्यवस्था का हाल बदहाल है. प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की अफ़वाह से लोग सहमे हुए हैं. इस अफवाह के बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में बच्चा चोरी की असगी घटना सामने आई है. सीसीटीवी की मदद से मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल एक महिला एक मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले जा रही थी. जब अंबिकापुर के स्थानीट भट्ठी रोड पर महिला को कुछ युवकों ने बच्ची के साथ रोका तो महिला उनसे अभद्र व्यवहार करने लगी. जब उन्होंने मोहल्ले की बच्ची के साथ उस अनजान महिला को देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी.


महिला ने कबूली बच्चा चोरी की बात
पुलिस टीम भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले आई. बच्ची के परिजन और स्थानीय लोग भी थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षों का बयान लिया गया. महिला लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछा तो उसने सब कुछ उगल दिया. महिला ने बताया कि वह पत्थलगांव की रहने वाली है और पिछले एक महीने से भट्ठी रोड पर अपनी बहन के यहां रह रही थी. उसने कहा कि वह 5 रुपए का सिक्का या चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले जा रही थी.


पड़ोसी की समझदारी से बच्ची बच्ची


वहीं भट्ठी रोड निवासी वत्सल मेहता ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों के माध्यम से जानकारी मिली कि उनकी बच्ची को कोई औरत उठाकर ले जा रही है. पड़ोस के एक भाई ने  चिल्लाया तब हम घर से बाहर निकले और थाने में फोन किया. हादसे के वक्त बच्ची दो अन्य बच्चों के साथ घर से बाहर खेल रही थी. इस घटना का  वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक औरत बच्ची का हाथ पकड़े हुए है.


महिला को पकड़ा तो उतारने लगी कपड़े


वत्सल गुप्ता के पड़ोसी निशांत वर्मा ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक महिला घर के सामने बच्चों से बात कर रही है. वह देखने में  अनजान लग रही थी, बच्ची को पकड़कर आगे ले जाने लगी. जब उसको रोका तो वह चिल्लाने लगी और अपने कपड़े उतारने लगी. हमने फिर बच्ची के घरवालों से पूछा कि इस महिला को जानते हो क्या, जब उन्होंने मना किया कि हम नहीं जानते तब हमने इसकी खबर पुलिस को दी.


मामले को लेकर क्या बोले एएसपी


इस मामले को लेकर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि भट्ठी रोड निवासी एक परिवार से सूचना मिली थी कि एक अनजान महिला उनके बच्चे को अपने साथ ले जा रही थी. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की आरोपी महिला की बहन को भी थाने बुलवाया गया, जिसने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. एएसपी ने कहा कि हमने पत्थलगांव थाने से भी संपर्क किया है. हम यह पता लगा रहे हैं कि वास्तव में यह महिला मानसिक रोगी है या नहीं. सच सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर नाराज हुए CM बघेल, डेटलाइन तय कर जिलाधिकारियों को दी ये हिदायत


Raipur: कलेक्टर एसोसिएशन के कार्यक्रम में CM बघेल ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल