लोहारडीह: आगजनी और हत्याकांड मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तीन मौतों के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस ने गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की है.
![लोहारडीह: आगजनी और हत्याकांड मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान Chhattisgarh Lohardih arson and murder case Congress calls for state bandh politics heated up ann लोहारडीह: आगजनी और हत्याकांड मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/24d0bfb47edc504ed50a575794ee26b11726896847134694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Loharidih Arson And Murder Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिछले 5 दिनों में तीन मौतों के बाद सियासत गरमाई हुई है. यह प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस का आरोप है कि गृहमंत्री विजय शर्मा अपने ही जिले में लॉ एंड ऑर्डर को नहीं संभाल पा रहे हैं. उनके ही कवर्धा जिले के लोहारडीह में दिनदहाड़े एक युवक शिवप्रसाद उर्फ कचरू की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया. उसके बाद उस घटना से नाराज लोगों ने गांव के ही रघुनाथ साहू पर कचरू की हत्या का आरोप लगाया.
गांव के सैकड़ों लोगों ने रघुनाथ साहू के घर पर धावा बोल दिया. पहले तो उसके घर वालों को पीटा उसके बाद भीड़ इतनी उग्र हो गई कि रघुनाथ को उसके ही घर में भीड़ ने जिंदा जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और गांव वालों के बीच झड़प हुई. इस दौरान गांव वालों ने पुलिस वालों पर भी पथराव किया, जिससे नाराज पुलिस वालों ने सैकड़ों गांव वालों को जमकर पीटा और 100 से ज्यादा लोगों को जेल में दाखिल कर दिया.
आज सुबह से रायपुर नगर भ्रमण कर छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन देने अपील की जा रही है
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) September 21, 2024
नागरिकों का मिल रहा सहयोग अतुलनीय है आइए मिलकर हमारे प्रदेश की समरसता पुनर्स्थापित करें शांति बहाल करें
तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें
जय कांग्रेस pic.twitter.com/SULh7r8PaD
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पुलिस पर लगाए आरोप
हत्या के आरोप में बंद प्रशांत की जेल में ही मौत हो गई, उसके बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से प्रशांत जेल में ही मर गया. अंतिम संस्कार के दौरान प्रशांत के शरीर पर जो चोट है उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि पुलिस ने इतना पीटा कि वह तड़प तड़प कर जेल में ही मर गया. अब इसी मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि लोहारडीह घटना में पुलिस ने सैकड़ो गांव वालों को बर्बरता पूर्वक मारा. महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चों तक को नहीं छोड़ा.
आरोप ये भी है कि जेल में बंद कई लोग बीमार हैं लेकिन उनका इलाज नहीं कराया जा रहा. इसलिए वह पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग के साथ गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने आज (21 सितंबर) को प्रदेश बंद का आह्वान भी किया है.
पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के ये नेता पहुंचे लोहारडीह
इस पूरी घटना पर अब सियासत भी गरमाई हुई है. घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पर सहित कई नेता लोहारडीह गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने गांव के सैकड़ो लोगों को बहुत बुरी तरह पीटा, जिसके कारण सैकड़ों लोग बीमार हो गए है.
आरोप है कि जेल में बंद लोग दर्द से कराह रहे हैं और उनमें से ही एक प्रशांत साहू की असहनीय दर्द के कारण मौत हो गई है. प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में पहुंचीं उसकी मां और भाई ने अपने शरीर पर चोट के कई निशान भूपेश बघेल को दिखाए.
पूर्व सीएम ने गृहमंत्री से की इस्तीफे की मांग
कांग्रेस इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई चाहती है, कांग्रेस का आरोप है कि किसी आईपीएस या अधिकारी को सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. इस पर गृहमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. विष्णु देव सरकार और विजय शर्मा ने इस पूरी घटना के बाद एक आईपीएस विकास शर्मा को सस्पेंड कर दिया. साथ ही थाना के पूरे स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है और जिले के एसपी और कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है. कांग्रेस का यही आरोप है कि ट्रांसफरों से काम नहीं चलेगा उचित कार्रवाई चाहिए.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी के खिलाफ ACB का कड़ा प्रहार, दो अधिकारियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)