Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पूरे 11 लोकसभा सीटों पर इस बार मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. खासकर नक्सल प्रभावित बस्तर में पिछले सालों की तुलना में इस साल जोरशोर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इस बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर 73 फीसदी मतदान हुआ. बताया जा रहा है कि यह वोटिंग फीसदी और बढ़ सकता है, तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने मतदान को लेकर जागरूकता दिखाई और बढ़-चढ़कर मतदान किया.
तीसरे चरण में 7 मई को प्रदेश की बाकी बची सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ और उसी दिन देर शाम मतदान दल वापस लौट गए. कुछ जगहों पर अपनी मांगों को लेकर मतदाताओं ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था और इसको लेकर प्रदर्शन भी हुआ. हालांकि प्रशासन के मनाने पर यहां पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला
जयपुर के आरापुर स्कूल में मधुमक्खी के हमले में आठ मतदाता घायल हो गए. जशपुर में ही एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुआ. निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर तेज धूप और गर्मी को देखते हुए पेयजल, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और टेंट की व्यवस्था की थी. सभी सीटों पर मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
तीसरे चरण में 69 फीसदी मतदान
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीट पर चुनाव सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में राजधानी रायपुर में 64 फीसदी, कोरबा में 73 फीसदी,जांजगीर चांपा में 66 फीसदी, बिलासपुर में 64 फीसदी, सरगुजा में 74 फीसदी और दुर्ग लोकसभा सीट पर 68 फीसदी मतदान हुआ. इसी तरह रायगढ़ में 76 फीसदी मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में 64 फीसदी और दूसरे चरण के मतदान 77 फीसदी और तीसरे चरण में 69 फीसदी मतदान हुआ. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव में 73 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.
पहले चरण में बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके में हुए मतदान में कुछ जगहों पर नक्सलियों के दहशत की वजह से कम मतदान हुआ. तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने मतदान को लेकर जागरूकता दिखाई और बढ़ चढ़कर मतदान करने पहुंचे.
'मोदी सरकार के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा'
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस प्रकार मतदान फीसदी इस लोकसभा चुनाव में बढ़ा है, उससे माना जा सकता है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की विफलताओं से जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. इसलिए जनता ने कांग्रेस को बढ़-चढ़कर मतदान किया है.
दीपक बैज ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीट लाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन 350 से ज्यादा सीटें लाएगी.
'छत्तीसगढ़ मोदी लहर करेगी काम'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने दावा किया कि पूरे देश में मोदी की लहर है. छत्तीसगढ़ में भी मोदी की लहर जरूर काम करेगी. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. बीजेपी ने जो 400 पार का नारा दिया है वह जरुर सफल होगा और छत्तीसगढ़ में भी पूरे 11 के 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस से मुक्त होगी.
ये भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग में अंधविश्वास से खतरे में डाली जिंदगी, शख्स ने अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई