Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, जानें कोंडागांव से ही आगाज करने की क्या है वजह?
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में जोरशोर से तैयारी कर रही है. इसकी अगुवाई खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, जानें कोंडागांव से ही आगाज करने की क्या है वजह? Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Amit Shah will hold Meeting with BJP Workers Kondagaon 22 February ann Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, जानें कोंडागांव से ही आगाज करने की क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/ac750b0ae003cdd06d20b5a039ce0fde1708441614583651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah Kondagaon Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला पहुंच रहे हैं. अमित शाह के दौरे को देखते हुए बीजेपी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोंडागांव में क्लस्टर स्तरीय बैठक में शामिल होने पहुंच रहे हैं. इस कलस्टर बैठक में बस्तर लोकसभा सीट के साथ ही कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 22 फरवरी को सुबह 11 बजे कोंडागांव पहुंचेंगे.
इस दौरे के दौरान अमित शाह ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कलस्टर की बैठक में शामिल होंगे और इस बैठक के बाद जांजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां भी उसी दिन कलस्टर बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा और बीजेपी के तमात बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे. जगदलपुर के विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि वह सोमवार को ही दिल्ली से जगदलपुर पहुंच चुके हैं और 22 फरवरी को कोंडागांव में कलस्टर स्तरीय बैठक की तैयारी में जुट गए हैं.
कलस्टर बैठक में ये सीटें हैं शामिल
इस बैठक में तीन लोकसभा सीट जिसमें बस्तर, कांकेर और महासमुंद को शामिल किया गया है. इन तीनों लोकसभा सीट के दावेदारों से लेकर चुनाव प्रचार की तैयारी का जायजा गृहमंत्री के द्वारा लिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह तक इन तीनों सीट के लिए बीजेपी अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर देगी. किरण देव ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा ली जाने वाली बैठक में तीनों लोकसभा क्षेत्र से लगभग 300 से ज्यादा नेता शामिल होंगे. अमित शाह 22 फरवरी को सुबह 11 बजे कोंडागांव पहुंचेंगे और यह बैठक करीब 3 घंटे तक चलेगी. जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह जांजगीर में भी आयोजित कलक्टर बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.
मार्च में जारी कर सकती है प्रत्याशियों के नाम
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वर्तमान में बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों से पार्टी आलाकमान में उत्साह है. ऐसे में प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अमित शाह का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ पर है. खासकर वर्तमान में जिन सीटों में कांग्रेस का कब्जा है, वहां आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराने के लिए क्लस्टर की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
लोकसभा चुनाव को उम्मीद जताई जा रही है कि पूरे देश में आम चुनाव अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में होंगे, ऐसे में मार्च के पहले ही सप्ताह में बीजेपी अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. आम चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं से राय शुमारी के लिए कलस्टर स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में खुद गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौर में पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)