Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 1: छतीसगढ़ के बस्तर में आज लोकसभा चुनाव के प्रथम में मतदान है. जिसको लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान के समय से पहली ही मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ दिखाई दे रही है. महिला, पुरुष और युवा मतदान करने के लिए सुबह 5 बजे से ही लंबी कतारें लगाकर खड़े हुए है.
मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
सभी मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों ने मॉक पोल कर लिया है और बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कहीं भी ईवीएम मशीन को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप अपने गृह ग्राम कलचा के शासकीय प्राथमिक शाला में मतदान करेंगे.
वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा सुकमा जिले के नागारास प्राथमिक शाला में मतदान करेंगे. इधर इन मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. खासकर गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में टेंट और पेयजल की व्यवस्था की गई है. वही विधानसभा चुनाव की तरह ही बस्तर लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिल रहा है.
बस्तर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या
बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमें 600 के करीब संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित करीब 400 और राजनीतिक संवेदनशील 220 मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही 97 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां केवल महिला मतदाता, महिला मतदान कर्मी और महिला फोर्स तैनात है.
इसके अलावा जगदलपुर शहर के 125 मतदान केंद्रों में भी केवल महिला मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे संसदीय क्षेत्र में 8 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसके अलावा 31 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 234 मतदान केंद्रों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
बस्तर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या
बस्तर लोकसभा सीट पर 18 से 19 वर्ष के कुल 46 हजार 777 युवा आज पहली बार मतदान करेंगे. बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 337 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 197 है और वही महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 68 हजार 88 है. बस्तर जिले के तीनों विधानसभा में सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है. इसके अलावा कोंडागांव में भी सुबह 7 से 5 बजे तक, दंतेवाड़ा, सुकमा बीजापुर और नारायणपुर में सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.