Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. बस्तर लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटो में से सबसे ज्यादा वोट बस्तर विधानसभा में पड़े, जबकि बीजापुर विधानसभा में सबसे कम वोटिंग हुई, बस्तर विधानसभा में 83.34 और बीजापुर में सबसे कम 43.37% वोटिंग हुई, नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रो में पोलिंग पार्टी मतदान के दूसरे दिन तक सुरक्षित अपने-अपने मुख्यालय पहुंच गई.


बस्तर लोकसभा के अलग-अलग जिलों में कुल 6 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.  सभी स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपैट और मतदान सामाग्रियों को जमा कर दिया गया हैं. ऑब्जर्वर और जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में सभी 6 जिलो के स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है.


पैरामिलिट्री फोर्स के हाथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान
बस्तर लोकसभा के अंर्तगत 8 विधानसभा के लिए कुल 6 जिलो में अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं. प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद इव्हीएम, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपेट सहित अन्य मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जिला निर्वाचन अधिकारियो  की उपस्थिति में सभी जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. वही बस्तर जिले के तीन विधानसभा के लिए शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है.  सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है, बाहर में लगाए गए डिस्प्ले से स्ट्रांग रूम में निगरानी कर सकेंगे.


 इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है जो 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे हुए हैं. स्ट्रांग रूम में भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, खुद सीआरपीएफ के जवान इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे हैं.


4 जून को होगी मतगणना
इधर बस्तर लोकसभा सीट पर उम्मीद के मुताबिक इस बार अच्छी वोटिंग हुई हैं. खासकर इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, जगदलपुर और दंतेवाड़ा के ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. हालांकि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी बीजापुर और कोंटा विधानसभा में मतदान का प्रतिशत कम रहा, इसे नक्सली दहशत भी माना जा रहा है. इधर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट में ओवरऑल मतदान का प्रतिशत बढ़ा है.


फिलहाल बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के साथ अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी इस बार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन 4 जून को दोपहर 2 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि इस बार बस्तर लोकसभा सीट में किस पार्टी के प्रत्याशी ने बाजी मारी है.


यह भी पढ़ें: मोहब्बत पर पहरा! OYO रूम बंद करवा दिया, तो कहां जाएं? बीजेपी MLA से बोले पार्क में बैठे लवर्स