Chhattisgarh Kanker Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) संसदीय सीट के चार मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग ने दोबारा मतगणना की मंजूरी दी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने चुनाव आयोग से चार मतदान केन्द्रों में दोबारा मतगणना करने की मांग की थी. इन मतदान केन्द्रों में दोबारा मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका स्वीकार कर ली है.


दरअसल, चुनाव आयोग ने कांकेर लोकसभा सीट के बालोद, गुंडरदेही, सिहावा के चार मतदान केंद्रों के ईवीएम की दोबारा मतगणना कराने की बात कही है. कांकेर से कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उन्होंने जांच के लिए आयोग को लेटर लिखा था.


इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके पत्र और याचिका को मंजूर कर लिया. ऐसे में अब कांकेर लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्रों बालोद, गुंडरदेही और सिहावा के कुल चार मतदान केंद्रों में दोबारा मतगणना कराने की मंजूरी दी है.


बीरेश ठाकुर ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर का कहना है, "सुप्रीम कोर्ट ने एक जून को आदेश था कि अगर आपको किसी ईवीएम मशीन पर शक है तो आप दोबारा जांच करा सकते हैं. इसके बाद मैंने 10 जून को आवेदन किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब चुनाव आयोग ने भी इसे स्वीकार किया है. फिलहाल अभी डेट का ऐलान नहीं हुआ है कि दोबारा कब ईवीएम के वोटों की गिनती होगी."


कांकेर की इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के चार बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी ने मतगणना वाले दिन भी की थी. इस वजह से मतगणना के दौरान रीकाउंटिंग भी कराई गई थी, इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर बीजेपी के भोजराज नाग से 1,884 वोटों से हार गए थे. ऐसे में अब फिर कांग्रेस प्रत्याशी ने शिकायत की और रिकाउंटिंग की मंजूरी मिल गई.



बस्तर में एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं 400 से ज्यादा स्कूल, शिक्षा विभाग के दावे पर उठे सवाल