Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के मतदान लोगों की नजरें टिकी हैं. दूसरे चरण में प्रदेश के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इन 3 सीटों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कांकेर लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र. इस लोकसभा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में 9 मतदान दलों को बुधवार (24 अप्रैल) को अंतागढ़ से हेलिकॉप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा. इसके बाद बाकी बचे मतदानकर्मियों को 25 अप्रैल को वाहनों के माध्यम से मतदान केंद्रों तक भेजा जाएगा.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटों में से चार विधानसभाएं अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से यहां पर बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर 50 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.
इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कांकेर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीमा सुरक्षा बल के जवान दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे.
एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों में बौखलाहट
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने एबीपी लाइव को बताया कि कांकेर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 2090 मतदान केंद्र हैं. इनमें से 500 से ज्यादा मतदान केंद्र अति संवेदनशील है और 300 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं. इनमें से कई मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर की मदद से 24 अप्रैल को मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों तक रवाना किया जाएगा.
आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि खासकर बीते 16 अप्रैल को पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद, नक्सलियों की बौखलाहट को देखते हुए पूरी तरह से अंदरूनी इलाकों में मौजूद पुलिस कैंप, थानों और जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे इस इलाके में चुनाव के मौके पर किसी भी तरह की नक्सली वारदातों को रोका जा सके.
इसके अलावा इन इलाकों में ड्रोन से भी पुलिस के जरिये आसमान से नजर रखी जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर लोकसभा के बाद कांकेर लोकसभा में भी 50 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है.
कांकेर में मतदान का ये है शेड्यूल
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए तैयारी लगभग मुकम्मल हो गई है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधासभा सीटें आती हैं, जिनमें से 4 विधानसभा सीटें अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल है. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, अन्य चार विधानसभा सीटों पर चुनाव का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच आज 24 अप्रैल से मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा. संवेदनशील इलाकों के लिए 9 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर की मदद से रवाना किया जाएगा.
16 लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान
कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 75 हजार 49 है और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 43 हजार 124 है. इस क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 2090 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 500 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं.
ये भी पढ़ें: 'OYO बंद करा दिया, अब गार्डेन में भी न आएं', BJP विधायक से बोली लड़की