Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा गया और इस गारंटी में महतारी, किसान, और गरीबों के लिए आवास के फायदे सरकार ने पूरे कर लिए हैं.  


घोषणापत्र में शामिल  लगभग सभी मुद्दों को पूरा करने के लिए 100 दिनों के भीतर ही सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके थे और 100 दिनों की उपलब्धियां को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार अभियान को जारी रखे हुए हैं.


'भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा'
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है, लोकसभा के चुनाव से पहले बीजेपी ने जिन मुद्दों पर बातचीत की थी और कांग्रेस सरकार के जो भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए थे उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.


'अगर नक्सली बातचीत के लिए तैयार होते हैं तो...'
इसके अलावा माओवादियों से चर्चा पर उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजना के तहत गांव का विकास कर रही है, नक्सलियों से हथियार रखकर बातचीत का प्रस्ताव दिया गया है. अगर नक्सली बातचीत के लिए तैयार होते हैं तो जरूर सरकार की ओर से भी शांति वार्ता के लिए कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर कानून बनाने को लेकर भी जल्द फैसला लेने की बात  कही है.


'प्रत्याशी चयन को लेकर चिंतन कर रही कांग्रेस'
मंत्री  केदार कश्यप ने बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के द्वारा अब तक प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं करने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपना प्रत्याशी फिलहाल तय नहीं कर पा रही है, इससे पता चलता है कि कांग्रेस चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है और उन्हें अपने हार का आभास हो चुका है. वन मंत्री केदार कश्यप ने बयान देते हुए कहा कि बस्तर पीसीसी के अध्यक्ष का क्षेत्र है, बस्तर से कांग्रेस के कार्यकाल में  2-2 पीसीसी अध्यक्ष और मंत्री रह चुके है. आज पूरे देश, छत्तीसगढ़ सहित बस्तर में ऐसी वातावरण निर्मित हो गई है कि कांग्रेस के हांथ पांव फूल गए हैं. कांग्रेस यह तय नहीं कर पा रही है कि बस्तर लोकसभा सीट से चुनाव कौन लड़ेगा.


'कांग्रेस से कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहत'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी उस दौरान दूसरे क्षेत्रों के लोगों को लाकर राज्यसभा सांसद बनाकर भेजते थे. इसीलिए बीजेपी मांग कर रही है कि कांग्रेस में इस वक्त काफी सीटों में प्रत्याशी तय नहीं हो पा रहे हैं. क्योंकि कोई लड़ना नहीं चाहता. अमेठी से राहुल गांधी भाग रहे हैं, प्रियंका वाड्रा भाग रही है, भागकर बस्तर में आ जाएं वहां से साफ हो गए हैं अब  बस्तर में भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इनको बस्तर से साफ कर देंगे.


ये भी पढ़े: CG बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक करने के साथ चुनाव में वोटिंग भी कराएंगे टीचर्स, 300 शिक्षकों की लगी ड्यूटी