वोटिंग के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल का EVM में गड़बड़ी का आरोप, कहा- 'मेरी फोटो...'
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting: दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग जारी है. यहां एक बजे तक 53.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस बीच भूपेश बघेल ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं इसी के साथ छत्तीसगढ़ की भी तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर वोटिंग हो रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा के मतदाता फोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है. फोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी. यह निष्पक्षता के चुनाव आयोग के दावों की कलई खोलता है. क्या यह षडयंत्रपूर्वक किया गया है? लेकिन इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है."
लोकसभा के मतदाता फ़ोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फ़ोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फ़ोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2024
फ़ोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी।
यह निष्पक्षता के @ECISVEEP दावों की कलई खोलता है। क्या यह षडयंत्रपूर्वक…
बता दें की दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों, राजनांदगांव, महासुमंद और कांग्रेस सीट पर आज मतदान किया जा रहा है. वहीं दोपहर एक बजे तक इन तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है. राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी हैं. इससे पहले फर्स्ट फेज में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोटिंग की गई थी.
पहले चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ में तीन बजे तक 63.92 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसमें राजनांदगांव में 61.34 प्रतिशत, महासमुंद में 63.30 फीसदी और कांकेर में 67.50 प्रतिशत चुनाव हुआ है.
ये भी पढ़ें