सरगुजा में PM मोदी ने की रैली, विधानसभा में यहां की सभी सीटों पर मिली थी BJP को जीत, लोकसभा में क्या होगा?
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन सरगुजा संभाग के भटगांव में किया गया था. इसका बीजेपी को फायदा भी हुआ था.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने छत्तीसगढ दौरे के दौरान बुधवार (24 अप्रैल) को अम्बिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में मोदी की सभा की. लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी की सभा भले ही सरगुजा लोकसभा में हुई, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी की सभा का असर पड़ोस की कोरबा लोकसभा और रायगढ़ लोकसभा पर भी पड़ेगा. हालांकि, इससे पहले नरेंद्र मोदी 2013 में पीएम बनने के पहले और 2018 में विधानसभा की चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं.
पीएम मोदी की सभा में मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाडे सहित संभाग के सभी विधायक उपस्थित रहे. गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहते हुए नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर 2013 को छत्तीसगढ़ में चल रही विकास यात्रा के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. अम्बिकापुर में आयोजित इस आयोजन में उनके साथ उस दौर के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह समेत कई दिग्गज मंच में मौजूद थे.
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के लोगों ने मोदी के बिना पीएम बने उनके भाषण के लिए अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में प्रतिकात्मक लाल किला बनाया था. साथ ही उस दिन से यह मान लिया गया था और यह माहौल बनाया गया था कि अगर केंद्र में एनडीए की सरकार बहुमत में आती है, तो मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे. इस सभा के चंद दिनों बाद मोदी को एनडीए का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था.
2018 में नहीं चला मोदी मैजिक
2013 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अम्बिकापुर आए थे. उस समय माना जा रहा था कि नरेंद्र मोदी की सभा के बाद सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटो में अधिकांश में बीजेपी कैंडिडेट जीत कर विधानसभा तक पहुंच जायेंगे, पर नतीजे इसके उलट आए. सरगुजा की 14 की 14 सीट बीजेपी हार गई थी. तब मोदी मैजिक खासकर सरगुजा में नहीं चला था.
2023 में पलटी बाजी
2018 के बाद मोदी की सभा का आयोजन एक बार फिर सरगुजा संभाग के भटगांव विधानसभा में कराया गया. इस बार मोदी की सभा का इस कदर असर माना गया कि बीजेपी ने 2023 चुनाव में संभाग की 14 की 14 सीट पर अपना कब्जा जमा लिया. ऐसे में एक बार मोदी लोकसभा चुनाव के पहले सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में चुनावी रैली को सबोधित करने आ रहे हैं, तो देखना है कि इस बार मोदी मैजिक का असर होता है या नतीजा बेअसर होता है. गौरतलब है कि सरगुजा और पड़ोसी लोकसभा में 7 मई को लोकसभा के लिए मतदान होना है.