Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए महज दो हफ्ते रह गए हैं. इस बार चुनावी मैदान में उतरे सभी 11 प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. दोनों प्रमुख सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. 


पिछले महीने ही बस्तर में बीजेपी के बड़े नेताओं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 अप्रैल को  बस्तर प्रवास पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी बस्तर लोकसभा क्षेत्र में किस विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे, इसका ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री बस्तर प्रवास पर पहुंच सकते हैं.


छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बीजेपी का फोकस
केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में जुटी बीजेपी ने अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी तैयारियां तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें है. बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारे के साथ चुनावी प्रचार जुटी है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फोकस छत्तीसगढ़ के एक -एक सीट पर है.


छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है. यह सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण सीट है. यही वजह है कि लगातार छत्तीसगढ़ के सभी बड़े बीजेपी नेता और खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत अलग-अलग विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. 


पीएम मोदी 8 अप्रैल को आ सकते हैं बस्तर
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि बस्तर लोकसभा सीट के साथ-साथ पूरे प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसके लिए चुनाव प्रचार में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने बस्तर पहुंच सकते हैं, लेकिन अभी जगह तय नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री बस्तर लोकसभा क्षेत्र के किस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 


किरण देव के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का बस्तर आना लगभग तय माना जा रहा है. जिसको लेकर बस्तर बीजेपी इकाई तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी अपनी जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 


यही वजह है कि लगातार बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओ के साथ राष्ट्रीय नेता भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. किरण देव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए पूरी रणनीति के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई है.


विधानसभा चुनाव में पीएम ने बस्तर से किया था आगाज
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जनादेश मिला था. लोकसभा चुनाव में भी प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बस्तर से ही कर सकते हैं.


राहुल और प्रियंका गांधी कर सकते हैं बस्तर में सभा
बताया जा रहा है कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में पीएम मोदी की सभा के लिए भीड़ जुटाई जाएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अब तक किसी बड़े नेता के बस्तर प्रवास को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं मिली है, लेकिन  माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बस्तर लोकसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करने आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें: नए सत्र से छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेज में लागू होगा नई शिक्षा नीति का कोर्स, छात्रों को रखना होगा इस बात का ध्यान