Chhattisgarh Bastar Lok Sabha Eletion 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होगा. इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं, दोनों ही दलों के नेताओं का बस्तर दौरा जारी है. इस मौके पर दोनों सियासी दलों प्रमुख नेता चुनावी सभा कर बस्तर के आदिवासियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले 8 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के चुनावी दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बस्तर के छोटे आमाबाल  गांव में विशाल आमसभा को संबोधित किया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बस्तर दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर पहुंचेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. 


50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद
राहुल गांधी की सभा बस्तर विधानसभा के ब्लॉक मुख्यालय में स्थित लाल बहादुर स्टेडियम में होगी. कांग्रेस नेताओं ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की इस सभा में 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी है. बस्तर लोकसभा के साथ- साथ कांकेर लोकसभा से भी भीड़ लाने की तैयारी कांग्रेस के नेता कर रहे है. मंगलवार (9 अप्रैल) को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ कांग्रेसी नेताओं ने सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा  लिया.


राहुल गांधी के सभा की हो रही जोरशोर से तैयारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि लोकसभा चुनाव में, बस्तर लोकसभा सीट पर दोबारा कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, "विधानसभा बाद लोकसभा चुनाव में भी स्टार प्रचारक के रूप में राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करने बस्तर आ रहे हैं. " अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.


इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है और सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए नेताओं को लक्ष्य दिया जा रहा है. छत्तसीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का दावा है कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता होने की वजह से बस्तर प्रचार के लिए पहुंचे रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांधी परिवार का बस्तर से गहरा नाता होने के कारण हजारों की संख्या में भीड़ राहुल गांधी को सुनने के लिए सभास्थल पर पहुंचेगी.


पीएम मोदी ने सवालों के नहीं दिए जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा, "पीएम मोदी बस्तर दौरे पर थे. बस्तर का आदिवासी बेटा और स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण उनसे कुछ सवाल पूछा गया था. इन सवालों में  नगरनार स्टील प्लांट बिकने की सूची में क्यों है? बस्तर और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का आरक्षण बीजेपी ने राजभवन में क्यों रोका? 


दीपक बैज ने आगे पूछा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद आदिवासियों को बेदखल करके हसदेव अरण्य की कटाई क्यों की गई? वन अधिकार कानून में संसोधन क्यों किया? उन्होंने कहा कि इन सभी सवालों के जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं दिया, बल्कि हमेशा की तरह बस्तर की जनता से झूठ बोलकर व जुमलेबाजी कर वापस चले गए. 


'पीएम के दौरे नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा से बस्तर की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता को कोई फर्क नही पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बस खदान में गिरने से 11 लोगों की मौत, सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख