10 रुपये का गुलाब जामुन और 20 की जलेबी, इससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकते उम्मीदवार, तय हुए रेट
Lok Sabha Election 2024: इस साल का लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में प्रत्याशियों के लिए 20 प्रतिशत महंगा हो गया है. समोसे से लेकर स्पेशल थाली, सहित अन्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा खर्च किए जाने वाले सामग्रियों और उपयोग में लाये जाने वाले संसाधनों के लिए निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दर सूची जारी कर दी गई है. जिसके तहत समोसा, आलू गुंडा, कचोरी, गुलाब जामुन के लिए प्रति नग 10-10 रुपये का चुनावी खर्च जुड़ेगा. जबकि पोहा, जलेबी के लिए 20-20 रुपये प्रति प्लेट और पानी पाउच 40 रुपये प्रति बोरा जबकि पिस्ता 200 रुपये 250 ग्राम, 250 ग्राम किशमिश का 120 रुपये और 250 ग्राम बादाम का 200 रुपये खर्च जुड़ेगा.
गर्मी के सीजन में यदि ताजगी के लिए लस्सी के लिए 30 रुपये प्रति गिलास खर्च करना होगा. जबकि ढोकला 40 रुपये प्रति प्लेट, दोसा, इडली, पांच पुड़ी व सब्जी के लिए 30-30 रुपये खर्च जुड़ेगा. बताया जा रहा है कि पिछले लोकसभा के मुकाबले इस वर्ष सामग्रियों में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. पॉलीथिन का झंडा, झालर पर प्रतिबंधित किया गया है. गेंदा माला 20 रुपये प्रति नग तो वहीं महामाला के लिए 6 हजार रुपये प्रति नग खर्च जुड़ेगा.
नाचा पार्टी के लिए 5 हजार रुपये प्रतिदिन खर्च जुड़ेगा
इसी प्रकार बुके सामान्य 200 रुपये, गुलाब सहित 400 रुपये, गुलदस्ता 100 रुपये, रिंग के लिए 90 का खर्च जुड़ेगा. होटल में ठहरने के लिए 1050 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक प्रतिदिन का खर्च जुड़ेगा. बस किराया के रूप में 50 रुपये प्रति किमी और 15 सीटर तक बस होने पर 55 रुपये प्रति किमी, 16 से 25 सीटर के लिए 60 रुपये, 26 से 34 सीटर के लिए 65 रुपये और 35 से 50 सीटर के लिए 70 रुपये का प्रावधान किया गया है. बैंड बाजा पर 1850, नाचा पार्टी पर 5000-साइकिल रिक्शा प्रचार के लिए 350 रुपये प्रतिदिन, ढोल नगाड़ा, मांदर १00 रुपये प्रतिदिन, बैंड बाजा के लिए 1850, नाचा पार्टी के लिए 5 हजार रुपये प्रतिदिन खर्च जुड़ेगा.
इसी प्रकार मैजिक शो पर 1700 रुपये प्रति दिन, पेपर वाले टोपी के लिए 2 रुपये प्रति नग, गांधी टोपी, प्रचार टोपी 35 रुपये प्रति नग, हैड टोपी 65 रुपये प्रति नग, गमछा पार्टी चिन्ह सहित 48 रुपये प्रति नग, गमछा बड़ा 85 रुपये, पंखा 180 रुपये, कूलर 800 रुपये प्रति दिन, एसी चार टन 3000 रुपये प्रतिदिन, प्रति नग का खर्च जुड़ेगा.
लाउडस्पीकर के लिए 3850 तक प्रतिदिन का जार्च
चुनावी प्रचार के लिए कॉर्डलेस माइक हाईरेंज 550 रुपये प्रतिदिन, माइक स्टैंड सहित 350 रुपये प्रतिदिन, लाउडस्पीकर हाईरेंज कंपलीट सेट 3850 रुपये प्रति दिन और साधारण लाउडस्पीकर के लिए 800 रुपये प्रतिदिन का खर्च जुड़ेगा.
वाटरप्रूफ शामियाना पर 11700 रुपये प्रतिदिन खर्च
चुनाव प्रचार के लिए यदि उम्मीदवारों के द्वारा 20 बाई 30 साइज का का वाटरप्रूफ शामियाना का उपयोग किया गया तो इसके लिए 11700 रुपये का प्रतिदिन खर्च जुड़ेगा. इसी प्रकार 15 बाई 15 शामियाना के लिए 900 रुपये, 15 बाई 20 शामियाना के लिए 1000 रुपये, 15 बाई 30 शामियाना के लिए 1500 रुपये का दर निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार कनात 100 रुपये प्रतिदिन, दर्री छोटी 50 रुपये, दर्री बड़ी 80 रुपये, 500 वाट का हैलोजन 80 रुपये, 1000 वाट के लिए 150 रुपये का खर्च जुड़ेगा.
बैनर, होर्डिंग के लिए 20 रुपये से शुरू होगा दर
कपड़े का बैनर लिखाई सहित 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर, दीवार लेखन 175 रुपये 12 बाई 18 इंच 20 रुपये, 12 बाई 30 इंच 25 रुपये और 12 बाई 36 इंच के लिए 30 रुपये खर्च जुड़ेगा इसी प्रकार प्लास्टिक झंडा 60 नग वाले एक पैकेट के लिए 150 रुपये प्रति नग, 20 बाई 30 इंच के साटन कपड़े में 150 रुपये प्रति नग, पोस्टर पंपलेट के लिए फुल साइज रंगीन 18 बाई 24 इंच 18 रुपये प्रति नग, छोटा साइज रंगीन 12 बाई 18 इंच 2000 रुपये प्रति हजार, पंपलेट 1/4 डेमी साइज 1300 रुपये प्रति हजार, 1/8 के लिए 1000, 1/2 के लिए 2000 रुपये और पोस्टर फुल डेमी साइज के लिए 3500 रुपये प्रति हजार का खर्च जुड़ेगा. मल्टी कलर पोस्टर के लिए अलग-अलग साइज के हिसाब से एक हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का खर्च जुड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: स्कूली बच्चों ने राहगीरों और वाहनों पर पेंट डालकर खेली होली, पुलिस से फिर मांगनी पड़ी माफी