Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ का मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 


राजधानी रायपुर में खुद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. मंगलवार (3 मार्च) को रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह की अगुवाई में  जागरूकता बाईक रैली निकाली गई और मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया गया. 


रायपुर कलेक्टर ने दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ
इस मौके पर छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टी पी शर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई. बाइक रैली में महिलाएं बुलेट, स्कूटी लेकर निकली और जागरूकता संदेश के नारे लगाए.


रैली में जाने वाले लोगों के हेलमेट, तख्ती और सभी के टी-शर्ट पर मतदाता जागरूकता का संदेश लिखा हुआ था. रायपुर के अनुपम गार्डन में कलेक्टर ने नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई.


बाइक रैली का ये है उद्देश्य
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है.  इसमें अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों  में पहुंचकर मतदान करें. मतदाताओं को जागरूकर करने के लिए और उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने के लिए रैली निकाल कर अपील की जा रही है. 




इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों  का आयोजन भी किया जा रहा है. कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि उनके साथ जिला प्रशासन की टीम  मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाईक से निकली.


यह रैली शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए अनुपम गार्डन पहुंची. इसके बाद अनुपम गार्डन में कलेक्टर ने गणमान्य नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.


महिलाओं ने कार्यक्रम में लिया बढ़-चढ़कर भाग
रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक मील का पत्थर साबित हो रहा है. अनुपम गार्डन में एआईजी संजय शर्मा और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, साथ ही जुंबा का भी आयोजन हुआ. 


खास बात यह कि नुक्कड़ नाटक में महिलाओ ने अपनी भागीदारी दिखाई. बाइक रैली में भी कई जागरूक महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर हाथों में तख्ती लेकर वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान करें मतदान, जैसे संदेश  लेकर शहर में रैली निकाली. 


कलेक्टर ने कहा कि पूरी कोशिश है कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में रायपुर के सभी विधानसभा क्षेत्र से मतदाताओं ने जागरुक होकर बढ़ चढ़कर मतदान किया था. इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़े और जनता वोट देने पहुंचे, इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों से निपटने के लिए प्लान तैयार, 2 राज्यों की पुलिस ने बनाई ये खास रणनीति