Raigarh Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले ट्रेनिंग को हल्के में लेने वाले 80 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है. रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है. इसमें इंजीनियर से लेकर गुरुजी और आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर तक शामिल हैं. नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. 


बीते 5 अप्रैल को चुनाव की पहली ट्रेनिंग थी. इसमें पोर्टल में अपलोड सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शामिल होने कहा गया था. सामान्य तौर पर चुनाव की पहली ट्रेनिंग में सभी विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को शामिल होना रहता है. इसके बाद की होने वाली ट्रेनिंग में कुछ अधिकारी-कर्मचारियों का नाम कट जाता है.


जवाब से असंतुष्ट होने पर गिर सकती है गाज
पहली ट्रेनिंग के दौरान करीब 80 अधिकारी-कर्मचारी ऐसे थे, जो कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा दिया था, यानी ये अधिकारी कर्मचारी ट्रेनिंग में पहुंचे ही नहीं थे. इनकी सूची तैयार की गई और नोटिस जारी किया गया है. अब इनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है. इस मामले में जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. 


इस दौरान अगर जवाब से कलेक्टर संतुष्ट नहीं हुए तो कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है, क्योंकि निर्वाचन के काम में किसी तरह की लापरवाही गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आती है. इसके लिए संबंधित को निलंबित भी किया जा सकता है. अब जवाब आने के बाद ही पता चलेगा, किस तरह की कार्रवाई होगी. हालांकि कार्रवाई होना लगभग तय है.


शराबी अधिकारी पर हो सकती है कार्रवाई
जानकारी मिली है कि एक अधिकारी शराब पीकर ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान उनके जरिये की जा रही जांच से लोगों को परेशानी हुई और इसकी शिकायत भी की गई है. यह अधिकारी किसी बड़े पद पर कार्यरत हैं, साथ ही निर्वाचन में भी कोई बड़े पद की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि पहले उसे भी नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में 6 बजे तक 63.41 फीसदी वोटिंग, बीजापुर में नक्सल अटैक में जवान शहीद