घर-घर जाकर साल के पत्ते और पीले चावल से दिया जा रहा मतदान का आमंत्रण, छत्तीसगढ़ में अनोखा अभियान
Voting Awareness: बलरामपुर में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अहम रोल निभा रहे है. साल के पत्ते और पीले चावल से लोगों को वोटिंग का आमंत्रण दिया जा रहा है.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकसभा चुनाव के 2 चरणों में मतदान हो चुका है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा. देश में कुल 7 चरणों में मतदान होगा. वहीं छतीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों के लिए वोटिंग होगी. जिसके लिए जहां राजनीतिक पार्टियों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे है. वहीं दूसरी तरफ वोटिंग के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए स्वयं सहायता समूह भी आगे आ रहे है.
आदिवासी जिले बलरामपुर में एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जिले के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर साल के पत्ते और पीले चावल बांटे. इसके साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए कहा 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डालने के लिए जरुर पहुंचे.
साल के पत्ते से मतदान जागरूकता
बलरामपुर जिले की नोडल स्वीप कार्यक्रम और जिला पंचायत की सीईओ रैना जमील ने कहा कि 7 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी ग्राम पंचायतों में हमने जिला प्रशासन की तरफ से हमने आमंत्रण पत्र भेजा है. ये ईको-फ्रेंडली आमंत्रण पत्र है क्योंकि यहां सरई और साल के पत्ते पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाते है. हमारे यहां जो जनजातियां हैं उनके ह्रदय के भी वो काफी करीब है. तो इन पत्तों के माध्यम से हमने लोगों को मतदान के आमंत्रित करने का फैसला किया.
घर-घर जाकर लोगों को कर रहे है जागरूक
सीईओ रैना जमील ने बताया कि सभी गांवों में मतदाता टोली बनाई है जो साल के पत्ते और पीले (हल्दी) चावल हैं जिले के लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है. इसके जरिए घर-घर जाकर लोगों को 7 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान है. इस मतदान में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसा कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला?