Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं कर पाई है. इतना ही नहीं अभी मंत्रिमंडल में एक पद खाली भी है. बीजेपी सरकार बनाने के बाद धीमी रफ्तार में चल रही है, लेकिन इन सबके बीच लोकसभा चुनाव की तैयारी जरूर शुरू कर दी गई है. बीजेपी ने लोकसभा की सभी 11 सीटों को जीतने के लिए बड़ी रणनीति बनाई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी राज्य में केवल बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. आखिर बीजेपी विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में क्या रणनीति अपनाने वाली है, चलिए इसको जानते हैं.
बीते शुक्रवार (28 दिसंबर) को राजधानी रायपुर में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई. इसमें बीजेपी के सभी चुनावी रणनीतिकार शामिल हुए. बीजेपी जीत के जश्न के तर्ज पर बैठक कर रही है, लेकिन इसके पीछे पार्टी लोकसभा चुनाव की स्ट्रेटजी बना रही है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जिस तरह चुनाव के ठीक पहले ताबड़तोड़ रैली कर कांग्रेस से जीती बाजी मार ली, उसी तर्ज पर अब लोकसभा चुनाव में भी बड़े स्तर पर कैंपेनिंग करने की रणनीति बनाई जा रही है. विधानसभा की तरह फिर से बड़े नेताओं का गांव चलो अभियान चलाया जाएगा.
बीजेपी ने अगले 4 महीने के लिए रणनीति बनाई
बीजेपी चार महीने तक चलने वाले कार्यक्रम बना रही है. आखिरी दो महीनो में ताबड़तोड़ रैलियां की जाएंगी. इसको लेकर पहले ही रूपरेखा तैयार की जा रही है. बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों यानी कोरबा और बस्तर में हार गई थी, उन सीटों पर माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया जाएगा. बीजेपी वोट शेयर बढ़ाने की कोशिश में रहेगी. बीजेपी का दावा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को 30 सीटों पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे.
इसे लोकसभा चुनाव में बरकरार रखते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के बैनर तले नव मतदाता के 5 हजार जगहों पर कार्यक्रम करने जा रही है. महिला मोर्चा लखपति दीदी कार्यक्रम किया जाएगा. सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का काम पार्टी करेगी, पार्टी में नए लोगों को जोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा. पूरे देश में 'गांव चलो' अभियान होगा. इस तरह के कई कार्यक्रम होंगे. हर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई जाएगी.
बीजेपी अलग-अलग समिति का गठन करेगी
इन कार्यक्रमों के लिए बीजेपी अलग-अलग समिति का गठन करेगी. इसके बाद 2024 के स्वागत के साथ बीजेपी चुनावी मैदान में उतर जाएगी. बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. बीजेपी की तैयारी को लेकर बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हमें प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतना है और इसके लिए काम में लग जाना है, पूरी मेहनत करना है. हम विधानसभा में 30 सीटों में 51 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने में सफल हुए हैं.
हमें इससे भी ज्यादा वोट हासिल करना है. इस लिहाज से जल्द ही बैठकों का दौर भी शुरू होगा और राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा और मोर्चा स्तर पर राष्ट्रीय अधिवेशन होंगे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जनता ने हमें पूरे विश्वास के साथ राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है. विश्वास की इस कसौटी पर खरा उतरते हुए अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है.