दंतेवाड़ा में चुनाव से पहले BJP नेताओं को नक्सलियों की धमकी, पोस्टर चस्पा कर कही जान से मारने की बात
Lok Sabha Elections 2024: दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पेड़ों पर पर्चा चस्पा किया है, जिसमें नक्सलियों ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रचार से दूर रहने की हिदायत दी है.
![दंतेवाड़ा में चुनाव से पहले BJP नेताओं को नक्सलियों की धमकी, पोस्टर चस्पा कर कही जान से मारने की बात Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 Naxalites Give Death Threats to BJP leaders in Dantewada ANN दंतेवाड़ा में चुनाव से पहले BJP नेताओं को नक्सलियों की धमकी, पोस्टर चस्पा कर कही जान से मारने की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/a53aa7ff6e5a4a9edfec4b5d4b08e3b91713430933444489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. इससे पहले नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बड़ी संख्या में चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. साथ ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के नाम भी धमकी भरा पर्चा जारी कर रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार-तुमरीगुंडा रास्ते पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर और पत्थरों से सड़क जाम कर दिया है, साथ ही बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर लगाए हैं.
नक्सलियों ने पेड़ों पर भी पर्चा चस्पा किया है, जिसमें नक्सलियों ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रचार से दूर रहने की हिदायत दी है. इसके अलावा नारायणपुर जिले में भी दो दिन पहले ही बीजेपी नेता पंचम दास मानिकपुरी की हत्या कर कांग्रेस नेता अमित भद्र और बीजेपी सरपंच बिसेल नाग को भी जान मारने की धमकी दी है.
बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट
दरअसल नक्सली हमेशा से ही बस्तर में सभी चुनावों का बहिष्कार करते आए हैं. लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है और नक्सली इस चुनाव बहिष्कार को लेकर जगह-जगह बैनर पोस्टर और पर्चा फेंक रहे हैं. बुधवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले के केरलापेदा में पोलिंग बूथ पर चुनाव बहिष्कार के पर्चे लगाए. साथ ही दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार इलाके में नक्सलियों ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को धमकी भरा पत्र जारी किया है.
नक्सलियों ने अपने पर्चा में लिखा है कि 'बीजेपी नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार से दूर रहे, आदिवासियों के हत्याओं के लिए बीजेपी के नेता लोग ही जिम्मेदार है. चुनाव प्रचार में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं को तिरुपति कटला और बीजेपी नेता रहे कैलाश नाग जैसी सजा मिलेगी.' इसके अलावा नक्सलियों ने नारायणपुर इलाके में भी बीजेपी नेता और दण्डवन गांव के उप सरपंच पंचमदास को घर से अगवा कर हत्या कर दी और पर्चा भी फेंका.
दो सालो में 10 से ज्यादा बीजेपी नेताओं की हत्या
यहां भी नक्सलियों ने अपने पर्चे में कांग्रेस नेता अमित भद्र और बीजेपी के सरपंच बिसेल नाग को भी जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, नक्सलियों से मिली धमकी के बाद इन बीजेपी नेताओं को बिना पुलिस को जानकारी दिए अंदरूनी इलाकों में नहीं जाने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गई है. बता दें पिछले दो सालों में नक्सलियों ने संभाग के अलग-अलग जिलों में 10 से अधिक बीजेपी नेताओं की अब तक हत्या कर दी है. जिसमें सबसे ज्यादा नारायणपुर जिले में छह नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है.
वहीं कांकेर में 29 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद भी नक्सली के हौसले बुलंद हैं और चुनाव के एक दिन पहले इलाके में अपनी सक्रियता दिखाते हुए बीजेपी नेताओं के लिए धमकी भरा पर्चा जारी कर रहे हैं. फिलहाल, इस मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरी कोशिश है कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराया जाए. हालांकि, जिन बीजेपी नेताओं को नक्सलियों ने धमकी दी है और पत्र जारी किए हैं, उन्हें प्रचार के दौरान अंदरूनी इलाकों में नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)