Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में भी दूसरे चरण के चुनाव के लिए बुधवार (24 अप्रैल) को प्रचार का शोर थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंकते हुए कई रैलियों और सभाओं में लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील की. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे, जो बेहद ही हाई प्रोफाइल मानी जा रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें- राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, संतोष पांडे, ताम्रध्वज साहू समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
छत्तीसगढ़ में कहां किसके बीच मुकाबला?
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट के तहत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी से मौजूदा सांसद संतोष पांडे के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. यहां चुनाव का वक्त सुबह 7:00 से 6:00 बजे तक है. नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक होगा. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
महासमुंद सीट पर किसके बीच मुकाबला?
महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. रूप कुमारी चौधरी बसना से 2013 का विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज को 2023 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग से हार मिली थी. महासमुंद लोकसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
कांकेर लोकसभा सीट पर किसके बीच जंग?
कांकेर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने कांकेर से भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर वीरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में वीरेश ठाकुर 5000 मतों के अंतर से हार गये थे. बेहद ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है. कांकेर में मतदान का वक्त सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रखा गया है.
छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की बस्तर लोकसभा सीट पर वोट डाले गए थे. बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार 68.30 फीसद मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें: कांकेर लोकसभा में मतदान से पहले जवानों ने नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त, बम बनाने का सामान बरामद