Vishnu Deo Sai Visit Bastar: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार (5 मार्च) को एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं, जहां पर वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ प्रसिद्ध चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सभी जिलों को मिलाकर 208 करोड़ 32 लाख से अधिक राशि के 643 विकास कार्यों की सौगात देंगे. जिसमें 104 करोड़ 20 लाख की लागत से 177 विकास कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास करने के साथ 104 करोड़ 11 लाख की लागत से 466 विकास कार्यो को शामिल किया गया है.


लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह पहला बस्तर दौरा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि चित्रकोट महोत्सव के दौरान यहां के मंच से सभा को भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री साय के आगमन की सारी तैयारी पूरी कर ली है.


सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल


अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां बस्तर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और यहां कॉलेज के युवाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल पहुंचेंगे और यहां आयोजित तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.


वहीं चित्रकोट महोत्सव के शुभारंभ के दौरान ही महिला बाल विकास की तरफ से मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के तहत 340 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. सीएम विष्णुदेव साय यहां वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. इसके बाद चित्रकोट के सभास्थल से आम सभा को संबोधित करेंगे.


कांग्रेस के गढ़ से चुनावी सभा का करेंगे शंखनाद


लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री साय के बस्तर दौरे को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बीजेपी के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री साय लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा होने के बाद  कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें जोश भरने का काम करेंगे.


वर्तमान में बस्तर लोकसभा सीट में कांग्रेस काबिज है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर से सांसद हैं. ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय चित्रकोट विधानसभा में ही रहने वाले बस्तर के सांसद दीपक बैज के गृह ग्राम इलाके से चुनावी सभा का भी शंखनाद करेंगे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 3200 क्वार्टर और 2400 कर्मचारी, फिर भी नहीं मिल रहा आवास, किराए के मकान में रहने को मजबूर कोयलाकर्मी