(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छत्तीसगढ़ की वो महिला नेता जिन्होंने बचाई कांग्रेस की लाज, जानें- क्या रहा हार जीत का अंतर?
Korba Lok Sabha Election Result 2024: कोरबा सीट में अब तक हुए तीन चुनाव और इस बार चौथे चुनाव में बीजेपी हर बार प्रत्याशी बदलती रही, लेकिन कांग्रेस लगातार चरणदास महंत परिवार पर विश्वास कायम रखा है.
Chhattisgarh Korba Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2204 में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है. यहां सभी 11 सीटों में कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ की सियासत में कोरबा लोकसभा सीट अहम मानी जाती है और इस बार यहां कांग्रेस की जीत हुई है. यहां कांग्रेस ने बीजेपी को 43 हजार 283 वोटों से शिकस्त दी. इसमें कांग्रेस के ज्योत्सना चरणदास महंत को 5 लाख 70 हजार 182 वोट और बीजेपी की सरोज पांडे को 5 लाख 26 हजार 899 वोट मिले हैं.
वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार श्याम सिंह मरकाम को 48 हजार 587 वोट मिले. जबकि वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को यहां 43.00 फीसदी और कांग्रेस को 46.53 फीसदी वोट मिले हैं. जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 3.97 फीसदी, बीएसपी को 0.88 फीसदी वोट मिले. 2008 में अस्तित्व में आई इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाली-तानाखार, भरतपुर-सोनहत, रामपुर, कटघोरा, मनेंद्रगढ़, मरवाही, बैकुंठपुर और कोरबा विधानसभा सीटें शामिल हैं. कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी मैदान में थे.
2019 लोकसभा चुनाव के ये हैं आंकड़े
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कोरबा सीट पर कांग्रेस पार्टी की ज्योत्सना महंत ने जीत दर्ज की थी. ज्योत्सना महंत ने भारतीय जनता पार्टी की ज्योति नंद दुबे को 26,349 वोटों से हराया था. ज्योत्सना को जहां 5,23,410 वोट मिले थे, वहीं ज्योति नंद दुबे को 4,97,061 वोट मिले थे. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम 37,417 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इससे पहले 2014 में यहां बीजेपी के डॉक्टर बंशीलाल महतो ने जीत दर्ज की थी.
बीजेपी बदलती रही प्रत्याशी
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुए तीन चुनाव और इस बार चौथे चुनाव में बीजेपी हर बार प्रत्याशी बदलती रही. पहले चुनाव में करुणा शुक्ला, दूसरे चुनाव में डॉ. बंशीलाल महतो, तीसरे चुनाव में ज्योतिनंद दुबे और अब चौथे चुनाव में सरोज पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस लगातार महंत परिवार पर विश्वास कायम रखा है. पहले दो चुनाव डॉक्टर चरणदास महंत लड़े और अब लगातार दो चुनाव उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत ने चुनाव लड़ा.