Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव अपनी अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही चुनावी मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
बीते 8 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के छोटे आमाबाल गांव में हुए प्रधानमंत्री पीएम मोदी की चुनावी सभा के बाद शुक्रवार (12 अप्रैल) को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगदलपुर शहर में रोड शो करने वाले हैं। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर जिले के नेलसनार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद देर शाम जगदलपुर पहुंचकर शहर के मुख्य मार्गो पर रोड शो करेंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के नेता लगातार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री के बाद शनिवार 13 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं. यहां वे विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री देर शाम रोड शो करने के बाद जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चुनावी रैली में शामिल होंगे.
पायलट लेंगे चुनावी तैयारी का जायजा
दूसरी तरफ, 13 अप्रैल शनिवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा होनी है. इसको लेकर कांग्रेस भी तैयारी में जुट गई है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में एक ही दिन में राजनाथ सिंह और राहुल गांधी की होने वाली सभा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपनी अपनी सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी में लग गई है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी बस्तर पहुंच रहे हैं, जहां वे देर शाम बस्तर विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होने वाले राहुल गांधी के चुनावी सभा की तैयारी का जायजा लेंगे और अगले दिन राहुल गांधी के चुनावी रैली में शामिल होंगे.