Bastar Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण का मतदान हो रहा है. अब कुछ ही देर में वोटिंग पूरी होने वाली है. नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिन निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों पर है. वह सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और जगदलपुर शहर के पंच चौक में स्थित आदर्श मतदान केंद्र में अपने परिवार समेत पहुंचकर मतदान किया.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े और निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और बस्तर पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने मतदाताओं के साथ लंबी कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग किया.
निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7:00 से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है. अब तक बस्तर लोकसभा में मतदान को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है.
निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि बस्तर जिले और लोकसभा क्षेत्र के अन्य जिलों में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और वोट करेंगे.
आईजी का दावा बेख़ौफ़ होकर ग्रामीण मतदाता कर रहे मतदान
इसके अलावा मतदान करने पहुंचे बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि जवानों के कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों तक मतदाता बेखौफ होकर पहुंच रहे है और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं ,जिन इलाकों में हाल ही में पुलिस कैंप स्थापित किए गए हैं उन इलाकों के भी ग्रामीण अब लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर वोट दे रहे हैं.
अंदरूनी इलाकों में नजर बनाए रखे हुए हैं और मतदान केंद्रों को छावनी में तब्दील कर रखा है, आईजी का कहना है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान का प्रतिशत 66% रहा लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बस्तर लोकसभा सीट में जरूर मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और बुलेट पर बैलेट भारी पड़ेगी.
बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सलियों ने जरूर जवानों का मनोबल कम करने के लिए सुबह बीजापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया और दुर्भाग्यवश सीआरपीएफ का एक जवान इसकी चपेट में आने से घायल हो गया.
जवान के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है, तुरंत जवान को एयरलिफ्ट किया गया है. बता दें कि ब्लास्ट में घायल जवान शहीद हो गए हैं.