CG Lok Sabha Election 2024 Date: छत्तीसगढ़ में आपके क्षेत्र में कब होंगे लोकसभा चुनाव? यहां देखें पूरा शेड्यूल
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Schedule: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Date: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भी होने वाले चुनाव की तारीख सामने आ गई है. छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होंगे. छत्तीसगढ़ में 19 और 25 अप्रैल के साथ-साथ 7 मई को वोटिंग होगी. इन चुनावों के परिणाम एकसाथ 4 जून के घोषित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में कब और किन सीटों पर होंगे चुनाव?
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ एक सीट के लिए मतदान होगा. इस दिन बस्तर सीट पर वोटिंग होगी.
इसके बाद दूसरे चरण में तीन सीटों पर 25 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होंगे उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर शामिल हैं.
वहीं तीसरे फेज में 7 मई को कुल 7 सीटों पर जनता अपने मत का इस्तेमाल करेगी. 7 मई को जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर शामिल हैं.
इस तरह छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे. इसके नतीजे चुनाव आयोग की ओर से 4 जून के जारी किए जाएंगे, जब वोटों की काउंटिंग होगी.
चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए चार और अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए एक सीट सुरक्षित रखी गई है.
कब से नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार?
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी, जिसके साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी और नामांकन की जांच 28 मार्च को पूरी होगी. उम्मीदवार 19 अप्रैल को मतदान से पहले 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
इसी तरह, 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल होगी. उम्मीदवार आठ अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. सात मई को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल होगी और जांच 20 अप्रैल को पूरी होगी. उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.