Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया. प्रेमिका के हत्या से पहले उसने उसका रेप भी किया. किसी को शक न हो इसके लिए बाकायदा पहले आरोपी प्रेमी ने गूगल पर हत्या के तरीके भी सर्च किया था. आरोपी अपने प्लान में काफी हद तक कामयाब भी हो गया था, लेकिन जब पुलिस ने युवती का शव बरामद किया तो कुछ ऐसे निशान शव से मिले जिसने पूरे मामले की तस्वीर ही बदल दी और जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया था. इस बीच आरोपी का रिश्ता घरवालों ने उड़ीसा की एक लड़की से तय कर दिया. आरोपी का रिश्ता तय होने के बाद से प्रेमिका परेशान थी और वह आरोपी से उड़ीसा का रिश्ता तोड़ने की बात कह रही थी. इससे आरोपी गुस्से में था और उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की प्लानिंग रच डाली. आरोपी ने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को फांसी के फंदे में लटका दिया था.
पहले शादी का वादा किया फिर की हत्या
कोंडागांव जिले के एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि माकड़ी थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गयी थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. काफी खोज बीन के बाद पता चला कि उनकी बेटी की लाश भुसरकली गांव के जंगल में मिली है और उसने फांसी लगा ली है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता हुआ कि युवती की हत्या गला घोटकर की गई है और हत्या से पहले उसके साथ रेप भी किया गया है.
गूगल पर देखता था मर्डर का तरीका
हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच की गई तो पता चला की युवती का माकड़ी ब्लॉक के कुरलूबहार गांव में रहने वाले लखीचंद मरकाम नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी लखीचंद ने बताया कि उसने मृतका से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया था. इस बीच लखीचंद का रिश्ता घरवालों ने उड़ीसा की एक लड़की से तय कर दिया. लखीचंद का रिश्ता तय होने के बाद से प्रेमिका परेशान थी और वह लखीचंद से उड़ीसा का रिश्ता तोड़ने की बात कहती थी. इससे लखीचंद गुस्से में था और उसने हत्या की प्लानिंग रची. इसके लिए बकायदा वह गूगल में हत्या के तरीके सर्च करता रहा.
आरोपी ने बताया कि वह हत्या की पहले ही प्लानिंग कर चुका था और लगातार यूट्यूब पर और गूगल में हत्या की तरकीब देखता रहता था. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या की और किसी को शक ना हो इसके लिए प्रेमिका के शव को पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया. जिससे लाश देखने पर पुलिस को आत्महत्या ही लगे.