Ambikapur News:  सरगुजा संभाग के एकमात्र दरिमा एयरपोर्ट पर आज हवाई जहाज लैंडिंग की टेस्टिंग हुई. रायपुर से उड़ान भरकर 9 सीटर विमान आज पहली बार टेस्टिंग के लिए अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पर लैंड किया. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित दरिमा एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद पायलट समेत अधिकारी और नेता ने एयरपोर्ट का रनवे समेत तमाम व्यवस्था की जमकर तारीफ की. इस टेस्टिंग के बाद दशकों से हवाई जहाज में उड़ने का सपना देखने वाले आदिवासी बाहुल्य सरगुजा के लोगों का सपना साकार होता नजर आ रहा है. इस टेस्टिंग लैंडिंग के बाद अब डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए )की उस टीम का यहां आने का इंतज़ार है. जो तय मापदंड के आधार पर इसके रनवे समेत अन्य संसाधन पर मुहर लगाएंगे. 


पायलट ने कहा उच्च गुणवत्ता वाला रन-वे
सरगुजा जिले के दरिमा में एयरपोर्ट बने दशकों बीच चुके हैं. लेकिन यहां पर आज तक किसी ख़ास नेता या बजे लोगों के लिए ही हवाई जहाज उतरता था. पर आज ये तय हो गया कि अब यहां से आम लोगों के लिए नियमित विमान की सेवा शुरू हो जाएगी. दरअसल 04 मई को दरिमा एयरपोर्ट की क्वालिटी चेक करने एक 9 सिटर विमान रायपुर से अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचा. टेस्टिंग फ़्लाइट के एयरपोर्ट पर उतरते ही मौजूद नेताओं और आम लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया. खास बात ये रही है कि टेस्टिंग फ़्लाइट को लेकर अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पर उतरे पायलट कैप्टन पंकज जायसवाल ने यहां के रनवे की जमकर तारीफ की . कहा कि ये रनवे देश के अन्य उच्च स्तरीय रनवे जैसा है. रनवे में एक दम जर्क नहीं था. फ्लाइट लैंड करते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. 


श्रेय लेने नेताओं की उमड़ी भीड़
छत्तीसगढ़ सरकार में सरगुजा जिले से दो कैबिनेट मंत्री है. आज जब टेस्टिंग फ़्लाइट लैंड करने वाली थी. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत दोनों लाव लश्कर के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए. अमरजीत भगत के साथ जिले के प्रभारी और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया थे. इस दौरान पहले की ही तरह दोनों गुट टीएस सिंहदेव गुट और अमरजीत गुट दोनों दूर-दूर खड़े नजर आए. और दोनों ने इस सफल सफल टेस्टिंग पर ख़ुशी ज़ाहिर की. 


स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि आज हवाई जहाज की पहली लैंडिंग हुई है. ये हम सब के लिए बहुत खुशी और उत्साह की बात है. दशकों से जिसका इंतज़ार था. अब लगता है हम उस दिशा की ओर बढ़ गए हैं. टी एस सिंहदेव ने कहा मेरी जानकारी के हिसाब से 9-12 मई के बीच डीजीसीए की टीम अंतिम अनुमति देने से पहले निरीक्षण करने यहां आ सकती है. और निरीक्षण करने के बाद एक महीने के अंदर उड़ान भरने की पकमीशन भी मिल जाए. फ़िलहाल नाइट लैंडिंग की परमीशन नहीं है. हो सकता है कि उसकी भी परमिशन मिल जाए. मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा टेक ऑफ काफी कठिन होता है. फिर भी पायलट ने काफ़ी अच्छी स्मूथ लैंडिंग की है. सिंहदेव ने अंत में कहा कि पहले जब हम लोग उतरते थे . तो रनवे में लहर थी. अब एकदम नहीं है. बस इसी बात की अब ख़ुशी है. 


मुझे श्रेय नहीं लेना है-अमरजीत भगत 
दरअसल टेस्टिंग लैंडिंग की खबर पर टी एस सिंहदेव के बाद अमरजीत भगत एयरपोर्ट पहुँचे. और मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरगुजा के लिए हवाई सेवा मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. सरगुजा अंचल के लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि हवाई सेवा शुरू हो. लेकिन इसमें बहुत समय लग गया. लेकिन सीएम साहब ने जितना पैसा यहां के विकास के लिए चाहिए था उन्होंने दिया है. आज जो टेस्टिंग के सदस्य पायलट के साथ अधिकारियों से बात की. तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा और उच्च क्वालिटी का एयरपोर्ट बना है. ये बात हमारे लिए बहुत प्लस प्वाइंट है. अब जब इसके लाइसेंस देने की बात होगी तो कहीं रुकावट नहीं आएगी. उन्होंने अंत में कहा कि हवाई सेवा की शुरुआत हर कोई चाहता था. जिसमें कुछ लोग श्रेय लेना चाहते हैं. पर हमको श्रेय नहीं लेना है. बहरहाल मंत्री जी का श्रेय लेने वाला इशारा किसकी ओर है . ये लिखने की ज़रूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन