छत्तीसगढ़ के महारा समाज के लिए एक अच्छी खबर है. उनकी लंबे समय की मांग जल्द पूरे होने जा रही है. दरअसल महारा समाज लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहा था. जिसको लेकर लगातार आखिरकार बस्तर सांसद दीपक बैज की पहल पर महारा समाज का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मिला, और आखिरकार मंत्री ने महारा समाज को आरक्षण का लाभ देने के लिए मंजूरी दे दी है, जल्द ही इसका लाभ महारा समाज के लोगों को मिलने लगेगा.
केंद्रीय मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद पूरे समाज के लोगों में काफी खुशी का माहौल है, दरअसल पिछले कई सालों से आरक्षण की मांग को लेकर महारा समाज आंदोलन करने के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद इस साल सांसद दीपक बैज के नेतृव में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर आश्वासन मिलने के बाद जल्द ही अपनी पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद जता रहे हैं.
चौथी बार केंद्रीय मंत्री से मिला समाज का प्रतिनिधिमंडल
बस्तर सांसद दीपक बैज ने बताया कि महारा समाज को आरक्षण का लाभ मिले , इसके लिए लंबे समय से प्रयास जारी है. कई बार समाज के लोगों ने अपने आरक्षण के लिए आंदोलन भी किया और कांग्रेस भी उनकी मांग को जायज ठहराते हुए लगातार उन्हें आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करती रही, सासंद दीपक बैज ने बताया कि उन्होंने महारा समाज के प्रतिनिधि मंडल को चौथी बार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करवाया और लोकसभा सत्र में भी इस मुद्दे को कई बार गंभीरता से उठाया.
जिसके बाद आखिरकार बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्री से मुलाकात में मंत्री ने आश्वासन दिया है कि प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में लाकर विधेयक के रुप में लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा,और जल्द ही महारा समाज को आरक्षण का लाभ मिलेगा.
इधर केंद्रीय मंत्री से मिले पॉजिटिव रिस्पांस के बाद महारा समाज के लोगों में भी इसको लेकर काफी खुशी है,समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि वह लंबे समय से महारा समाज को आरक्षण देने की मांग कर रहे थे, पूरे बस्तर संभाग के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी महारा समाज की जनसंख्या हजारों में है, और महारा समाज आदिवासियों के ही जनजाति में शामिल है.
ऐसे में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा था,लेकिन अब केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने के बाद आश्वस्त है कि जरूर उन्हें भी अब आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा, जिसको लेकर उन्होंने सांसद दीपक बैज को आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें: