(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर सूबे में सियासत, BJP ने दी प्रतिक्रिया तो कांग्रेस ने पूछ दिया सवाल
CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया. अब इसपर बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी ने कहा छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा? उससे महिलाओं की स्थिति में सुधार आ जाएगा क्या?
Chhattisgarh Mahtari: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के कलेक्टर ऑफिस के पास छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने एलान किया कि जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को लगाया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी ने बड़ा बयान देते हुए हुए कहा कि "हम छत्तीसगढ़ियावाद नहीं भारतीयवाद की बात करते हैं."
हम भारतीयवाद की बात करते हैं- बीजेपी
वहीं बीजेपी नेता के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ से इतनी चिढ़ क्यों है? दरअसल, मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाए जाने का एलान किया गया है. वहीं शायद यह फैसला बीजेपी को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि बुधवार को रायपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा? उससे महिलाओं की स्थिति में सुधार आ जाएगा क्या? शराबबंदी नहीं होने से महिलाओं का जो उत्पीड़न हो रहा है उससे बचा जाएगा क्या? हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं करते, हम भारतीयवाद की बात करते हैं.
कांग्रेस ने दिया जवाब
नितिन नबीन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना को किसी ने साकार किया है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है. ये लोग इनके नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे है. वहीं बीजेपी पदाधिकारी के इस बयान को कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ से इतनी नफरत क्यों है? छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तो राजधानी और जिला मुख्यालयों पर डेढ़ दशक पहले लग जानी चाहिए थी. राज्य का निर्माण इसलिए तो हुआ कि हमारी जो सभ्यता, संस्कृति और छत्तीसगढ़ियापन है वह झलकना चाहिए. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ में महिलाएं आज बीजेपी की शासन की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं. महिलाओं के प्रति अपराध में 62% की कमी आई है. नितिन नबीन को इसका अध्ययन कर लेना चाहिए.
जारी हुआ निर्देश
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर जारी किए गए निर्देश में कहा गया है. छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को शासकीय भवनों, कार्यालयों, कार्यक्रमों के अलावा सभी सरकारी शैक्षणिक शिक्षण संस्थानों, प्रशिक्षण संस्थानों, पंचायतों और स्थानीय निकायों में भी लगाया जाए. सभी सरकारी कार्यक्रमों के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पूजन-वंदन और नमन किया जाए. वहीं कल रायपुर के कलेक्टोरेट चौक पर प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक हैं. छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिमा स्थापित की गई है.