Mainpat Festival in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे आज यानी मंगलवार को सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित "मैनपाट महोत्सव" में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की परफार्मेंस देंगे. दरअसल, नितिन दुबे के प्रसिद्धि का आलम ये है कि उनके लाइव प्रस्तुति को देखने के लिए हजारों लाखों की संख्या में दर्शक पहुंचते है. इस बार नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले पर्यटन स्थल मैनपाट में आयोजित "मैनपाट महोत्सव" में आमंत्रित किया गया है. यहां पर वो एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देंगे. सरगुजा में भी नितिन दुबे अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. 


बता दें कि छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन की तरफ से आयोजित 13वां 'रंगझांझर सीने अवार्ड' मैग्नेटो मॉल के पास प्रतिष्ठा हाल में 12 फरवरी को सम्पन्न हुआ. इसमें सुपरस्टार गायक और अभिनेता नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी का मान बढ़ाने के लिए "छत्तीसगढ़ रत्न" अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही नितिन दुबे को फिल्म कैटेगरी में "बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर" का अवार्ड भी दिया गया है. उन्हें फिल्म "मिस्टर मजनू" के गीत "का तै रूप निखारे चंदैनी" गीत के लिए ये सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का अवार्ड दिया गया है.


इन राज्यों में भी करते हैं परफार्मेंस


छत्तीसगढ़ सहित आसपास के अन्य राज्यों में नितिन दुबे की ऐसी दीवानगी है कि नितिन दुबे ने छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा देंखे जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक का रिकॉर्ड बनाया है. उनके गीतों को सिर्फ उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही 300 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप मिल हो चुकी है. वहीं यूट्यूब जियोग्राफिकल एनालिटिक्स के अनुसार उनके गाने यूनाइटेड स्टेट, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे 18 देशों में देखे और सुने जाते हैं. छत्तीसगढ़ के गीतों को देश विदेश तक पहुंचाने और देश के अलग-अलग राज्यों में 2,500 से भी ज्यादा मंचीय प्रस्तुति देने के लिए नितिन दुबे को "छत्तीसगढ़ रत्न" से सम्मानित किया गया है. नितिन दुबे छत्तीसगढ़ के उन चुनिंदा गायकों में से एक हैं, जिन्होंने भजन के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया. छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अलग अलग राज्यों ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में अपने भजनों और लोकगीतों की प्रस्तुतियां देते आ रहे है.


बेस्ट प्ले बैक सिंगर


आज कम ऐसे सिंगर है जो स्टूडियों के साथ-साथ लाइव में भी एक जैसा गाते हैं. स्टेज पर नितिन गायकी के साथ-साथ अपने हाई एनर्जी परफॉमेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं. वहीं स्टेज पर इतना मूवमेंट करने के बाद भी नितिन एकदम सुर में गाते है, जो कि एक विलक्षण प्रतिभा है. नितिन के फैंस कभी उन्हें छत्तीसगढ़ का किशोर कुमार तो कभी सोनू निगम कहते है. नितिन दुबे को उनके कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए 12 फरवरी को "छत्तीसगढ़ रत्न" और छत्तीसगढ़ी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ गायकी के लिए "बेस्ट प्ले बैक सिंगर" ये दोनों सम्मान एक ही दिन प्राप्त हुआ. इस साल नितिन को केलो धरोहर सम्मान भी मिल चुका है और नितिन को कला के क्षेत्र में कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं.



इसे भी पढ़ें: रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में 10 हजार से ज्यादा नेताओं के जुटने की संभावना, पार्टी के लिए क्यों अहम है यह सम्मेलन?