Mungeli Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से उसमें कई मजदूर दब गए. दबे मजदूरों को निकालने में प्रशासन जुटा हुआ है. वहां से दो मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी है.


पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक स्टील प्लांट के चिमनी गिरने से दो मजदूर घायल हो गए वहीं कई अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर में यह हादसा हुआ. निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 30 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है.


जिले के पुलिस अधीक्षक ने दिया अपडेट


पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं.  पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल दो मजदूरों को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंगेली जिले के एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक दो घायल मजदूरों को बचाया गया है और उन्हें बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि इमारत के मलबे में कई और मजदूर फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.


सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया शोक, दिए जरूरी निर्देश


सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ''मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं''.






भूपेश बघेल ने जताया दुख


छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर शेयर किया है. 









छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हादसे पर जताया दुख


छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से एक्स हैंडल पर लिखा गया, ''मुंगेली के स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर अत्यंत दुखद है. दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से पूरे हों''.


दीपक बैज ने भी जताया शोक 


वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ''मुंगेली के एक स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से मजदूरों के मृत्यु की पीड़ादायक खबर प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है की मृतकों की आत्मा को शांति व उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की क्षमता दें. साथ ही चिमनी में दबे हुऐ मजदूरों की कुशलता और घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं''.


इसे भी पढ़ें: Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर