Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बाद फिर पारा लुढ़कने के साथ ठंड बढ़ने लगी है. उत्तर छत्तीसगढ़ से मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. उत्तर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड


दरअसल छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हुई है. इसके बाद मौसम साफ होने से राज्य में ठंड फिर से बढ़ने लगी है. लालपुर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हवाओं की दिशा में परिवर्तन हो चुका है जिसके कारण प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आ रही है. प्रदेश में मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट होने और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है. सुबह प्रदेश में हल्के से मध्यम घना कोहरा छाने की संभावना है. मंगवालर सुबह राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के आस-पास घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हुई. सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को गाड़ियों के लाइट के सहारे सफर करना पड़ा. आने वाले दिनों में और ठंड और घना कोहरा बढ़ने भी सभावना है.


छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ रही ठंड


उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में पहुंच रही है. इसलिए इस संभाग में ठंड बढ़ना शुरू हो चुकी है. जोकि अब धीरे-धीरे उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक ठंडी हवाएं चलेंगी, इससे पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार रायपुर 13.2 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 11.6 डिग्री सेल्सियस है, जोकि सामान्य से 2 डिग्री कम है. पेंड्रा रोड 6.4 डिग्री सेल्सियस जोकि सामान्य से 4.8 डिग्री कम है, अंबिकापुर 6.6 डिग्री सेल्सियस है सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. अन्य जिलों की बात करें तो जगदलपुर 12.4 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग 12.6 डिग्री सेल्सियस, कोरिया 7.1 डिग्री सेल्सियस, कोरबा 10.3 डिग्री सेल्सियस, बलरामपुर 4. 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें-


जगदलपुर: पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, बीजेपी ने FIR दर्ज करने की मांग की


Chhattisgarh Corona Update : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहें है कोरोना के मामले, सोमवार को मिले 4,574 नए केस, 10 संक्रमितों की हुई मौत