Korba News: इस आधुनिक वैज्ञानिक, तार्किक युग में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास इस कदर हावी हो गया है कि, लोग अपनों का खून बहाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला कोरबा जिले (Korba District) के रामपुर चौकी क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में महिला का सिर फट गया. आरोपी युवक का का कहना है कि उसकी पत्नी जादू टोना करने वाली है और उसका किसी और से भी संबंध है. इसलिए उसने पत्नी पर हमला कर दिया.


दरअसल, रवि वस्त्रकार जिले के बालको इलाके में रहता है, जो पेशे से पेटी कांट्रैक्टर है. उसने 10 साल पहले रानू नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. वहीं कुछ दिनों पहले दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा, इस दौरान आरोपी रवि अपने पत्नी के चरित्र पर भी शक करने लगा. इसके अलावा उसे ये भी शक था कि उसकी पत्नी जादू टोना करने वाली है.


घुमाने ले जाने के बहाने आरोपी ने पत्नी पर किया हमला
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रवि वस्त्रकार ने अपनी पत्नी से ये कहा कि कोरबा चलो, तुम्हें घुमा कर ले आता हूं. मुझे वहां ठेकेदार से पैसे भी लेने हैं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी साथ में कोरबा आ गए और घंटाघर ओपन थिएटर के पास बैठ हुए थे. यहां आने से पहले दोनों ने अपने बच्चों को स्कूल भेज दिया था. कुछ देर तक दोनों साथ बैठे रहे.


इसके बाद युवक पर अचानक क्या भूत सवार हुआ कि उसने धारदार हथियार निकाल कर पत्नी के सिर पर वार कर घायल कर दिया. आरोपी पति का यह बर्ताव देखकर महिला बचाव के लिए चिल्लाने लगी. युवती की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया, इसके बाद भी आरोपी भागने की फिराक में था. इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.


विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी घायल महिला का इलाज
इस घटना की सूचना किसी ने रामपुर पुलिस चौकी को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि की घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी रवि वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति और पीड़िता पत्नी के तीन बच्चे हैं.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Assembly News: विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी ने किया जमकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित