Jashpur News: गर्भवती महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगा दी पुलिस केस करने की धमकी, डर के मारे युवक ने लगाई फांसी, जानें पूरा मामला
गांव के पंच लोग मामले का समझौता करने का प्रयास किए तो महिला ने युवक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट करने की बात पर अड़ी रही. इसी डर से युवक ने आत्महत्या कर ली.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में शनिवार की देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक के खुदकुशी करने की वजह उसका डर बताया जा रहा है. दरअसल, युवक को शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक गर्भवती महिला से छेड़खानी के आरोप में पकड़ा था. वह उसके खिलाफ रविवार को थाने रिपोर्ट लिखवाने जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही युवक ने खुदकुशी कर जान दे दी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आशंका है कि जेल जाने के डर से युवक ने ऐसा कदम उठाया है. मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है.
गर्भवती महिला से छेड़छाड़ का आरोप
जानकारी के मुताबिक, हर्राडांड गांव निवासी संदीप खलखों (32 वर्ष) शनिवार को मछली मारने गया था. वहां से लौटने के दौरान रास्ते में एक गर्भवती महिला का हाथ पकड़ दिया, छेड़खानी की कोशिश की. जिससे महिला ज़मीन पर गिर गई थी. घर पहुंचने के बाद महिला ने घरवालों को सारी बात बताई. आसपास में बात फैली तो अन्य महिलाएं भी भड़क गईं. वह थाने में रिपोर्ट लिखवाने की बात करने लगीं. बताया जा रहा है कि रविवार को महिलाएं उक्त युवक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट लिखाने के लिए जाने भी वाली थीं. इसी बीच सुबह पता चला कि युवक ने फांसी लगा ली है.
डर के मारे की खुदकुशी
कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि युवक कल मछली मारकर वापस आ रहा था. इसके बाद एक गर्भवती महिला का हाथ पकड़ लिया. गांव के पंच लोग मामले का समझौता करने का प्रयास किए तो महिला ने युवक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट करने की बात पर अड़ी रही. इसी डर से युवक ने सुसाइड कर ली. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फरवरी में ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल, जानिए क्या है इसकी वजह?