Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur)से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया. यह घटना जशपुर के खारी झरिया गांव की है. खारी झरिया गांव में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, उसका भाई घायल हो गया. बता दें कि जशपुर में पिछले दिनों हाथी ने एक महिला की जान ले ली थी.


इस संबंध में उप संभागीय वन अधिकारी ने बताया कि गांव में 3 हाथी आये थे. एक कटहल खाने आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने हाथी को भगाने की कोशिश की थी तभी हाथी हिंसक हो गया और हमला करने लगा. 



अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं करीब 40 हाथी 


उपमंडलीय वन अधिकारी नवीन कुमार निराला ने कहा, ''इस समय करीब 40 हाथी अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं. वे 3-4 हाथियों के समूह में हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं. इस साल हाथियों के हमले में करीब 8 लोगों की मौत हुई है.''


बता दें कि जशपुर जिले में बीते शुक्रवार को जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के दुलदुला विकासखंड के अंतर्गत सपघरा गांव में शुक्रवार तड़के जंगली हाथी ने 52 वर्षीय गुरबारी बाई को कुचलकर मार डाला है.


बरामदे में सो रही महिला को कुचला


अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास बसे सपघरा गांव में शुक्रवार तड़के एक जंगली हाथी पहुंच गया और एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में हाथी ने बरामदे में सो रही गुरबारी बाई को कुचलकर मार डाला. 


इसे भी पढ़ें:


Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अटारी का BJP से क्या है संबंध? CM भूपेश बघेल ने पूछा सवाल


Janjgir-Champa News: घर में कोबरा के 12 बच्चे मिलने से दहशत, आठ घंटे तक ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन