दहेज में नहीं मिले बाइक और AC तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, थाने पहुंची महिला
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया क्योंकि वह दहेज में मोटरसाइकिल और एयर कंडीशनर नहीं ला सकी थी. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Chhattisgarh Triple Talaq: छत्तीसगढ़ के गौरेला में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का पति दहेज में लगातार बाइक और एयर कंडीशनर की मांग कर रहा था. महिला ने बताया कि कम दहेज लाने पर उसके पति ने उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. मामला गौरेला थाने का है.
तीन तलाक पीड़ित स्वालेहा बेगम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति शेख जुनैद दहेज में लगातार मोटरसाइकिल और एयरकंडीशनर की मांग कर रहा था. दहेज नहीं मिलने पर उसने मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी. जब इससे भी मन नहीं भरा तो शेख जुनैद ने फोन पर तीन तलाक दे दिया.
शादी तय होते ही करने लगा था दहेज की मांग
पीड़िता ने बताया कि वो गौरेला के टीकरकला की रहने वाली है और उसका निकाह बलौदाबाजार के शेख जुनैद के साथ साल 2023 में हुआ था. शादी तय होते ही शेख जुनैद बाइक, एयरकंडीशनर समेत तमाम घरेलू सामान की मांग करने लगा था. पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक वॉशिंग मशीन, फ्रिज,कूलर, सोफा, डबलबेड, अलमारी समेत तमाम चीजें दी थी. लेकिन मोटरसाइकिल और AC ना मिलने के चलते पति शेख जुनैद ने प्रताड़ित करने शुरू कर दिया.
गुरैला थाने में हुआ मामला दर्ज
इस मामले में लंबे वक्त से पीड़िता अपने पिता के पास रह रही है. पीड़िता के मुताबिक पहले तो उसने अपनी शादी बचाने के लिए पुलिस कम्पलेंड नहीं की, लेकिन पति ने जब फोन पर तीन तलाक दिया तो पीड़िता ने गुरैला थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है. गुरैला एसएसपी ओम चंदेल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति शेख जुनैद पर तीन तलाक और प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीम पीड़िता के आरोपों की जांच कर रही है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मुद्दों पर हुई चर्चा? CM विष्णुदेव साय ने दी पूरी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
