Chhattisgarh News: नए जिले में गरमाया अवैध शराब का मामला, बीजेपी नेता ने चिरमिरी महापौर को बताया 'शराबी'
Chhattisgarh: मनेन्द्रगढ के पूर्व बीजेपी विधायक ने चिरमिरी महापौर को शराबी महापौर कहकर और उनके विधायक पति को चूड़ी पहनने की नसीहत देकर यज्ञ में नए तरह की आहूति दी.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की राजनैतिक हवा देखकर तो ये साफ होने लगा है कि इस जिले में विधानसभा चुनाव शराब के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा. जिले में पिछले एक महीने से मध्य प्रदेश की अवैध शराब बिक्री और एक क्लब कम बार को लेकर सियासी घमासान पूरे चरम पर है.
सत्ताधारी दल के विधायक और विपक्षी दल के बीच शराब के मुद्दे पर जो सियासत जारी है, उसका सीधा असर इस बार के विधानसभा चुनाव में देखा जा सकता है. इस बार मनेन्द्रगढ के पूर्व बीजेपी विधायक ने चिरमिरी महापौर को शराबी महापौर कहकर और उनके विधायक पति को चूड़ी पहनने की नसीहत देकर यज्ञ में नए तरह की आहूति दी. जिसके बाद कड़ाके की ठंड में सियासी पारा और चढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं.
क्या कहा पूर्व बीजेपी विधायक ने
एक कार्यक्रम में मंच पर भाषण देते हुए मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि सूची क्रमांक 70 में हमारे इस क्षेत्र की महापौर कंचन जायसवाल का नाम 120 शराब पीने वालों की लिस्ट में है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता के माध्यम से विधायक डॉ विनय जायसवाल से पूछना चाहता हूं कि हमारे विधायक, महापौर का इतना बड़ा अपमान, उनलोगो की सूची में महापौर का नाम है. यदि जल्द ही उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करवाते हैं, जिन्होंने धोखे से बार क्लब मेंबर की लिस्ट में महापौर का नाम लिखा है तो हम यही मानेंगे की महापौर की सहमति है. एक शराबी महापौर के रूप में हमारे चिरमिरी के सम्मान को धक्का लगेगा.
श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि यदि विधायक यह काम नहीं कर पाए तो हम महापौर के सपोर्ट में थाने जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक आप हाथ में चूड़ी पहन लीजिए. यदि हमारे भाभी का इज्जत नहीं बचा पाते हैं, तो मैं आपको इस बात के लिए चूड़ी भी देना पसंद करूंगा. क्योंकि किसी क्षेत्र के महापौर की पत्नी का नाम शराबियों की सूची में आता है, तो इससे बड़ी शर्म की कोई बात नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आप में जरा सा भी शर्म है, तो उन अपराधियों को पकड़वाइए जिन्होंने बीयर बार के नाम पर शराब बेचने के लिए इस क्षेत्र के प्रथम व्यक्ति का नाम शराबियों की सूची में डाला.
विधायक डॉ विनय जायसवाल ने क्या कहा?
नगर निगम चिरमिरी के महापौर कंचन जायसवाल के पति और मनेंद्रगढ़ से विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ क्लब, रायपुर, बिलासपुर ऐसे बहुत से क्लब हैं. उसमें पूर्व सीएम रमन सिंह भी सदस्य हैं. तमाम बड़े नेता है, पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी ट्विंस क्लब में मेंबर हैं. अगर किसी क्लब का कोई मेंबर है तो इसमें क्या बुराई है? अगर क्लब में लाइसेंस है तो इसमें क्या आपत्ति है. उन्होंने आगे कहा कि जिस शशिधर जायसवाल के नाम से क्लब का लाइसेंस मिला है, उसके सगे भाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य हैं.
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इस दुर्भावना से इस बात को बोल रही है कि मेरे किसी दूर से भाई को लाइसेंस मिला है, तो उनके भाई तो बीजेपी के कार्यकारणी सदस्य हैं. अगर लाइसेंस गलत मिला है और वहां कोई अवैध काम हो रहा है, तो कहीं कोई गड़बड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसपी से लेकर तमाम लोगों से बात हुई है कोई शिकायत मिलती है को कड़ी कार्रवाई करिए. साथ ही उन्होंने कहा कि केवल बार ही क्यों होटल, ढ़ाबों पर भी कार्रवाई करिए.