Chhattisgarh News: महिला CHO से गैंगरेप को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश, आरोपियों को फांसी देने की मांग
मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में इस घटना के बाद इस केस को फास्ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई है. जिला कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ हुए गैंगरेप के मामले को लेकर विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. बुधवार को शिक्षक, नर्स, मितानिन और राजस्व अमले से जुड़े कर्मचारियों ने मनेंद्रगढ़ में आक्रोश रैली निकाला और रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था और आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी. सरकारी कर्मचारियों के प्रदर्शन के अलावा बीजेपी ने भी प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया.
स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर घटना को अंजाम दिया
बीते शुक्रवार की दोपहर झगराखांड थाना क्षेत्र के छिपछिपी गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तैनात थी. उसी दौरान आरोपी अस्पताल के अंदर घुस आया और महिला नर्स का हाथ पैर बांधकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी के साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे, जो घटना का वीडियो बना रहे थे.
वहीं इस मामले में पुलिस ने मोबाइल देने वाले कोटवार के बेटे को भी आरोपी बनाया है. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शाम 5 बजे पीड़िता का हाथ पैर खोल दिए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत झगराखांड पुलिस में की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रेप करने वाला मुख्य आरोपी नाबालिग है.
दोषियों को फांसी देने की मांग
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजनों में आक्रोश है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में आज कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से आक्रोश रैली निकालकर रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. बता दें कि अभी एक महीने के अंदर जिले में दो गैंगरेप की घटना सामने आ चुकी है जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
केस को फास्ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. इसके केस को फास्ट्रैक कोर्ट में लिया जाए. उन्होंने आगे बताया कि ग्राम स्तर पर जो सुरक्षा समिति बनती है, जो अधिकारी-कर्मचारी दूरस्थ अंचलों से आकर कार्य करते हैं, वहां पर सुरक्षा समिति बने.
उन्होंने मांग की है कि राज्यस्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए जिसमें महिला कर्मचारी किसी भी बात को प्रबलता के साथ रखे. उप स्वास्थ्य केंद्र ही नहीं, हर महिला कर्मचारी के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की आवश्यकता है. भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए हमे प्लानिंग में काम करना पड़ेगा.
कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बताया कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा जो मांग किया गया है उस पर विचार किया जाएगा. जहां सुरक्षा की बात है, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि अन्य जो भी मांग है, उस पर विचार करके सरकार से पत्राचार किया जाएगा.